newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Vs Hamas: इजरायली मीडिया का दावा- हमास के 1500 आतंकी मारे गए, गाजा पर बमबारी जारी, नेतनयाहू ने बड़े हमले के दिए संकेत

उधर, उत्तर में लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला को इजरायल ने फ्रांस के जरिए संदेश भेज दिया है कि अगर उसने हमले की कोशिश की, तो इस बार लेबनान और सीरिया को इजरायल के कोप का सीधा सामना करना पड़ेगा। यानी इजरायल इस बार हमास और हिजबुल्ला से आर-पार के पूरे मूड में दिख रहा है।

यरुशलम। हमास के आतंकी हमलों के बाद इजरायल की गाजा में बमबारी जारी है। हर दिन हजारों टन बारूद के बम गाजा में हमास आतंकियों के ठिकाने पर इजरायल के विमान गिरा रहे हैं। गाजा के कई इलाकों में बिल्डिंगों के निशान तक नहीं बचे हैं। इजरायल पर हमास आतंकियों ने पिछले दिनों हमला किया था। जिसमें अब तक 900 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल में 2000 से ज्यादा लोग घायल हैं। अब इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि उनके देश के एयरफोर्स विमानों ने गाजा में हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया है।

इजरायल की सेना के करीब 1 लाख सैनिक गाजा में घुसने की तैयारी कर रहे हैं। गाजा में इजरायल ने बिजली, पानी और भोजन सामग्री पूरी तरह रोक दी है। इससे वहां के फिलिस्तीन मूल के लोगों के लिए नया संकट खड़ा हो सकता है। इजरायली विमान जहां आसमान से बमों की बारिश कर रहे हैं, वहीं अब भोजन, पानी का संकट लोगों को भुखमरी की ओर ले जा सकता है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने साफ कह दिया है कि वो मध्य-पूर्व इलाके और गाजा की तस्वीर पूरी तरह बदलकर रख देंगे। नेतनयाहू ने अपने ताजा बयान में कहा है कि जंग की शुरुआत हमास ने की, लेकिन इजरायल इसे खत्म करेगा। इससे साफ है कि गाजा और हमास के अन्य इलाकों में इजरायल बड़े पैमाने की सैनिक कार्रवाई करने जा रहा है। वहीं, कुछ अरब देशों और पाकिस्तान में इजरायल के खिलाफ हमास समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से भी हमास समर्थकों के प्रदर्शन की खबरें आई हैं।

इजरायल के 130 के करीब लोगों को हमास ने बंधक बनाया हुआ है। हमास ने सोमवार को धमकी दी थी कि अगर गाजा में आम लोगों पर बमबारी हुई, तो वो एक-एक कर इजरायल के बंधकों की हत्या करना शुरू कर देगा। हमास की इस धमकी के बाद भी इजरायल के विमान लगातार गाजा पर बम गिरा रहे हैं। साफ है कि इजरायल किसी भी तरह हमास की धमकी में नहीं आने वाला। उधर, उत्तर में लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला को इजरायल ने फ्रांस के जरिए संदेश भेज दिया है कि अगर उसने हमले की कोशिश की, तो इस बार लेबनान और सीरिया को इजरायल के कोप का सीधा सामना करना पड़ेगा।