newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: ओमिक्रॉन वैरिएंट पर बहुत अच्छी खबर, घबराने की जरूरत नहीं, बस बरतें सावधानी

दुनियाभर में दहशत फैला रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बहुत अच्छी और सकारात्मक खबर आई है। दक्षिण अफ्रीका के मेडिकल एसोसिएशन ने दावा किया है कि इस वैरिएंट से मरीज गंभीर रूप से नहीं, बल्कि हल्के-फुल्के बीमार होते हैं।

जोहानेसबर्ग। दुनियाभर में दहशत फैला रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बहुत अच्छी और सकारात्मक खबर आई है। दक्षिण अफ्रीका के मेडिकल एसोसिएशन ने दावा किया है कि इस वैरिएंट से मरीज गंभीर रूप से नहीं, बल्कि हल्के-फुल्के बीमार होते हैं। मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर एजेंलिक कोएत्जी ने ये बात रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक से बातचीत में कही है। कोएत्जी ने कहा कि एक-दो दिन तक इस वायरस का वैरिएंट लोगों को परेशान करता है। ये वैरिएंट शरीद में दर्द देता है और थकान पैदा करता है। कोएत्जी ने कहा कि इसके अलावा इस वैरिएंट से स्वाद और गंध समाप्त नहीं होते। वहीं, जिन मरीजों को इस वैरिएंट ने अपना शिकार बनाया है, उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में ही 24 नवंबर को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चला था। तबसे लेकर अब तक 9 देशों में इसके मरीज मिल चुके हैं। वैरिएंट का इतना खौफ फैला है कि तमाम देशों ने दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों से फ्लाइट्स तक पर बैन लगा दिया है।

CORONA VIRUS

भारत ने भी इस वैरिएंट के मद्देनजर तमाम सुरक्षात्मक उपाय किए हैं। 12 देशों के नागरिकों को भारत आने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी किया गया है। साथ ही उन्हें क्वारंटीन भी होना होगा। विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी मांगा जा रहा है। इसके अलावा तमाम अन्य देशों ने भी बड़े पैमाने पर सुरक्षा के कदम उठाए हैं। इजरायल ने तो 50 देशों की फ्लाइट्स बैन कर दी हैं।

corona virus

इस बीच, जी-7 के देश जल्दी ही आपातकालीन बैठक करने वाले हैं। ब्रिटेन ने इस बैठक को करने का आग्रह किया था। ब्रिटेन में भी अब तक 2 लोग इस नए वैरिएंट से ग्रस्त पाए गए हैं। वहीं, डब्ल्यूटीओ ने अपनी बैठक रद्द कर दी है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को चिंताजनक करार दिया है। जिसके बाद सभी देश इस वायरस को रोकने के लिए एकजुट होते दिख रहे हैं।