newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seoul Halloween Death: सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़ में 150 की मौत, Video में देखिए रूह कंपा देने वाला मंजर

पुलिस के मुताबिक ये हादसा सियोल के इटिवॉन इलाके में हुई। पुलिस को इस इलाके में भगदड़ के बाद 80 से ज्यादा फोन कॉल्स आईं। लोगों ने बताया कि वे भीड़ में फंस गए हैं और सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक दर्जनों लोगों को हार्ट अटैक और भगदड़ में गिरने की पहले जानकारी मिली थी।

सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। यहां हैमिल्टन होटल के पास सड़क पर हैलोवीन पार्टी मनाने के लिए हजारों लोग जुटे थे। इस दौरान भगदड़ मच गई। इससे 150 लोगों की मौत होने की खबर है। भगदड़ में दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। कम से कम 50 लोगों को हार्ट अटैक भी आया। दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक तंग सड़क पर भीड़ के जुटने और लोगों के आगे बढ़ने की वजह से ये हादसा हुआ है। हादसे में अचानक भगदड़ मचने के पहले और बाद के वीडियो में दर्दनाक मंजर देखा जा सकता है।

पुलिस के मुताबिक ये हादसा सियोल के इटिवॉन इलाके में हुई। पुलिस को इस इलाके में भगदड़ के बाद 80 से ज्यादा फोन कॉल्स आईं। लोगों ने बताया कि वे भीड़ में फंस गए हैं और सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक दर्जनों लोगों को हार्ट अटैक और भगदड़ में गिरने की पहले जानकारी मिली थी। जब तक वहां राहत कर्मी पहुंचते, 100 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके थे। अन्य लोगों की जान बाद में गई। हालात कितने गंभीर थे, ये इसी से पता चलता है कि फायर ब्रिगेड ने देश के अन्य जगहों से 400 से ज्यादा कर्मचारियों को मौके पर बुलाया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सियोल के मेयर ओह से हून यूरोप के दौरे से लौट आए। दर्दनाक हादसे के बाद दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने हैलोवीन पार्टी स्थलों पर सुरक्षा की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सियोल की घटना के घायलों को हर तरह से बेहतरीन इलाज देने के लिए भी कहा है। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उसने आपात चिकित्सा टीमों की तैनाती की और अस्पतालों में बेड भी रिजर्व करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।