newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कितनी कराएंगे इमरान अपनी किरकिरी, अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज का दावा- उन्हें कोकिन लेते देखा है

Imran Khan: सरफराज(Sarfaraz) ने ये भी कहा कि अगर इमरान खान को लगता है कि मैं झूठा हूं तो वो उन्हें कोर्ट लेकर जा सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व क्रिकेटरों पर ड्रग्स लेने के आरोप पहले भी लगाते रहे हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज़ (Sarfaraz Nawaz) ने बड़ा आरोप लगाया है। सरफराज़ कहा है कि इमरान खान कोकीन (Drugs) का सेवन करते थे। इस सनसनीखेज दावे का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सरफाज़ इमरान खान पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि सरफराज़ 1970 और 80 के दशक में पाकिस्तानी टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ थे और वो इमरान खान के साथ खेलते थे। उसी दौर को लेकर इमरान खान पर ये आरोप लगाए गए हैं। सरफराज ने ये भी कहा कि अगर इमरान खान को लगता है कि मैं झूठा हूं तो वो उन्हें कोर्ट लेकर जा सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों पर ड्रग्स लेने के आरोप पहले भी लगाते रहे हैं। सरफराज ने इस वीडियो में 1987 के एक मैच का जिक्र किया है। ये मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। सरफराज के मुताबिक इस मैच में इमरान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

Imran Khan

उन्होंने उस घटना को याद करते हुए कहा कि इस्लामाबाद में इमरान उनके घर पर आए थे और खाने के दौरान उन्होंने ड्रग्स लिए थे। गुगली न्यूज़ टीवी से बातचीत करते हुए सरफराज ने कहा, ‘ये उनके सामने की बात है और 1987 में पाकिस्तान का इंग्लैंड के साथ मैच था, तब इमरान खान मेरे इस्लामाबाद के घर पर आए थे। इमरान खान 10-20 रुपये के नोट में कोकीन डाल कर उसका सेवन करते थे और भांग को सूखा कर उसका चरस बनाया करते थे। उनके साथ मेरे घर पर इमरान के साथ मोहसिन खान, अब्दुल कादिर और सलीम मलिक भी थे। खाने के बाद उसने चरस पी थी।’

साल 1969 से 1984 तक पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 45 वनडे खेलने वाले सरफराज लंबे समय तक तेज़ गेंदबाजी के मोर्चे पर इमरान खान के जोड़ीदार रहे। वो रिवर्स स्विंग के बादशाह थे. टेस्ट क्रिकेट में 177 विकेट लेने वाले सरफराज बाद में पाकिस्तान में सांसद बने। इसके अलावा वो कमेंटेटर भी रहे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 हज़ार से ज़्यादा रन भी बनाए।