newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shehbaz Jolted: पाक के पीएम शहबाज शरीफ को करारा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने बेटे हमजा को हटाकर इमरान के साथी इलाही को सौंपा पंजाब के सीएम का पद

कोर्ट का फैसला आने के बाद पंजाब के गवर्नर बालीउर्रहमान ने परवेज इलाही को शपथ दिलाने का आदेश दिया, लेकिन खुद ऐसा कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने परवेज इलाही को शपथ दिलाई।

लाहौर। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पीएम शहबाज शरीफ को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने शहबाज के बेटे हमजा शरीफ को पंजाब प्रांत के सीएम पद से हटाकर इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सहयोगी पीएमएल-क्यू के नेता चौधरी परवेज इलाही को पंजाब का सीएम नियुक्त करवा दिया। चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल, जस्टिस इजाज-उल अहसन और जस्टिस मुनीब अख्तर की बेंच ने सर्वसम्मति से ये फैसला सुनाया। कोर्ट ने पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजारी के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें उन्होंने 10 विधायकों के वोट खारिज कर दिए थे। शहबाज शरीफ की पीएमएल-एन के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से कहा कि कोर्ट ने उनका पक्ष सुने बगैर फैसला सुनाया है। इसके खिलाफ अपील की जाएगी।

कोर्ट का फैसला आने के बाद पंजाब के गवर्नर बालीउर्रहमान ने परवेज इलाही को शपथ दिलाने का आदेश दिया, लेकिन खुद ऐसा कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने परवेज इलाही को शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि इसका कोई कानूनी औचित्य नहीं है। बता दें कि हाल में हुए विधानसभा उप चुनाव में इमरान खान का गठबंधन ज्यादा सीटें ले आया था। इसके बाद भी हमजा शरीफ को सीएम बनाने के लिए डिप्टी स्पीकर ने 10 विधायकों के वोट अमान्य कर दिए। परवेज इलाही ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस फैसले के साथ ही इमरान खान के गठबंधन के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे।

pak pervez ilahi oath

डिप्टी स्पीकर मजारी ने पीएमएल-क्यू के अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन के एक खत का हवाला देते हुए पीएमएल-क्यू के 10 विधायकों की वोटों की गिनती को गलत बताया था। ये सभी विधायक इलाही के पक्ष में थे। उधर, कोर्ट के फैसले से परवेज इलाही के सीएम बनने के साथ ही इमरान खान खुश हो गए। उन्होंने बयान दिया कि अल्लाह की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती और सबकी प्लानिंग ध्वस्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए आज शाम वो बड़ी रैली करने वाले हैं। इमरान ने पाकिस्तान की जनता से इस रैली में शामिल होने की अपील की है।