newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कश्मीर मुद्दे पर UNSC में पाकिस्तान और चीन की फिर हुई फजीहत

कश्मीर मसले पर पाकिस्तान और चीन को संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर से करारा झटका लगा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान ने चीन की मदद करने के लिए कश्मीर का मुद्दा उठाया, लेकिन उसकी कोशिश फिर विफल हो गई।

नई दिल्ली। कश्मीर मसले पर पाकिस्तान और चीन को संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर से करारा झटका लगा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान ने चीन की मदद करने के लिए कश्मीर का मुद्दा उठाया, लेकिन उसकी कोशिश फिर विफल हो गई। चीन ने बंद कमरे में हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक के दौरान दूसरे मुद्दों के तहत कश्मीर पर चर्चा की मांग की थी, जिसे परिषद के बाकी सभी सदस्यों ने ठुकराया दिया। बैठक में दूसरे सदस्य देशों ने इसे भारत और पाकिस्तान के बीच का मुद्दा बता दिया।

सूत्रों के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर यूएनएससी में चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। इन देशों के मुताबिक कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है।

UNSC Meeting

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने इसे भारत की बड़ी कामयाबी बताया है। सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, “एक बार फिर हमने देखा कि एक सदस्य ने कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की, जिसे अन्य किसी का समर्थन नहीं मिला। हमें खुशी है कि इस मामले में पाकिस्तानी के किसी अनर्गल आरोप को सुरक्षा परिषद ने चर्चा योग्य नहीं पाया।”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से ये तीसरा मौका है, जब यूएनएससी में चीन ने कश्मीर का मुद्दा उठाया है। लेकिन हर बार ये मुद्दा खारिज होने से चीन को झटका लगा है।