newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Turmoil: आतंकी आका बशीर पीर की हत्या के बाद पाकिस्तान में हड़कंप, सैयद सलाहुद्दीन समेत तमाम सरगनाओं का ताजा हाल जानिए

बशीर पीर को पिछले दिनों बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े बाजार में गोलियों से भून दिया था। बशीर पीर को भारत ने पिछले साल के अंत में यूएपीए कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया था। बशीर पीर की हत्या के बाद पाकिस्तान परेशान है कि अपने इन पाले पोसे आतंकियों को वो किस तरह हमलावरों से बचाए।

इस्लामाबाद। अति सुरक्षित रावलपिंडी में टॉप मोस्ट कश्मीरी आतंकी बशीर पीर उर्फ इम्तियाज आलम की हत्या के बाद पाकिस्तान में छिपे बैठे कश्मीरी आतंकियों को जान का डर सताने लगा है। सूत्रों के मुताबिक हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाहुद्दीन समेत बड़े आतंकी नेताओं की सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है। बशीर पीर को पिछले दिनों बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े बाजार में गोलियों से भून दिया था। बशीर पीर को भारत ने पिछले साल के अंत में यूएपीए कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया था। बशीर की हत्या के बाद अब पाकिस्तानी सेना के स्पेशल दस्ते को आतंकी सरगनाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिए जाने की खबर है।

basheer pir
रावलपिंडी में मारे गए टॉप मोस्ट कश्मीरी आतंकी बशीर पीर की फाइल फोटो।

सैयद सलाहुद्दीन हालांकि गुरुवार को सार्वजनिक तौर पर दिखा था। उसने जनसभा में भारत विरोधी आग उगली थी। उस दौरान पहले के मुकाबले उसकी सुरक्षा ज्यादा तगड़ी दिखी थी। सैयद सलाहुद्दीन टॉप मोस्ट वांटेड आतंकी सरगना है। उसे सौंपने के लिए भारत ने कई बार पाकिस्तान को डोजियर भी सौंपा है। पाकिस्तान हालांकि सलाहुद्दीन समेत अन्य आतंकियों को कश्मीर की आजादी के लिए लड़ने वाला बताता रहा है। अब बशीर पीर की हत्या के बाद पाकिस्तान परेशान है कि अपने इन पाले पोसे आतंकियों को वो किस तरह हमलावरों से बचाए।

terrorists

पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल तहरीक-ए-तालिबान और बलोचिस्तान की आजादी के लिए लड़ रहे विद्रोही भी बन रहे हैं। तहरीक-ए-तालिबान के तमाम आतंकी अफगानिस्तान से पाकिस्तान में दाखिल हुए हैं। इन सभी का इरादा खैबर पख्तूनख्वाह को अपने कब्जे में लेने का है। तहरीक-ए-तालिबान ने बीते दिनों कराची में पुलिस मुख्यालय पर हमला भी किया था। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना पर भी तहरीक-ए-तालिबान हमले करता रहता है। वहीं, बलोच विद्रोही भी लगातार पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाते रहते हैं। कुल मिलाकर आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को अब खुद ही हमलों का शिकार बनना पड़ रहा है।