newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pitch Black Exercise 2022: ‘ड्रैगन’ को डराने वाली ड्रिल, ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा युद्धाभ्यास

Pitch Black Exercise 2022: बता दें कि पिच ब्लैक एक्सरसाइज 2022 नाम के इस युद्धाभ्यास में ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, UAE, फिलीपींस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड की वायुसेना हिस्सा ले रही है। पिच ब्लैक एक्सरसाइज 17 देशों की वायुसेना, 100 एयरक्राफ्ट और 2500 वायुसैनिक शिरकत कर रहे है। ये एक्सरसाइज 8 सितंबर तक चलेगी।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शुक्रवार को सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू हो गया है। जिसमें नाटो समेत 17 मित्र देश शामिल हैं और इसका हिस्सा भारतीय वायुसेना लड़ाके भी बने हैं। जंग की ये रिहर्सल हिंद के प्रशांत क्षेत्र में हो रही है। जिसका नाम है पिच ब्लैक 2022। पिच ब्लैक एक्सरसाइज वैसे तो साल में दो बार होती है। लेकिन इस बार इसकी टाइमिंग बेहद ही अहम है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में 17 देशों की वायुसेना ऐसे वक्त में इकट्ठा होकर एक्सरसाइज करने जा रही है, जब ताइवान को लेकर दुनिया के एक बड़े हिस्से में तनाव बढ़ता जा रहा है। ताइवान को लेकर ही चीन का बेहद ही अक्रामक रवैया है और अमेरिका अपने मित्र देशों के साथ चीन की घेराबंदी करने में जुटा हुआ है। एक तरफ दक्षिण चीन सागर में चीन की तोपें और मिसाइल गरज रही है वहीं ड्रैगन के अक्रामक अंदाज को देखते हुए ताइवान भी अपनी तैयारियों का खंगाल रहा है। इन दिनों इस पूरे इलाके में युद्ध जैसा माहौल बन गया है। ऐसे ही नाजुक वक्त में ऑस्ट्रेलिया में आज से शुरू हुई पिच ब्लैक एक्सरसाइज सबका ध्यान खींच रही है।

भारतीय वायुसेना के 4 सिखोई फाइटर जेट और विशेष टुकड़ी इस युद्धाभ्यास में शामिल है। इसके अलावा पिच ब्लैक के दौरान भारत के लड़ाकू विमान सुखोई में हवा में रिफ्यूलिंग की गई। ये पहली बार है जब फ्रांसीसी एयरक्राफ्ट और स्पेस फोर्स यूनिट के सपोर्ट से हवा में ही ईंधन भरा गया। बता दें कि पिच ब्लैक एक्सरसाइज 2022 नाम के इस युद्धाभ्यास में ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, UAE, फिलीपींस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड की वायुसेना हिस्सा ले रही है। पिच ब्लैक एक्सरसाइज 17 देशों की वायुसेना, 100 एयरक्राफ्ट और 2500 वायुसैनिक शिरकत कर रहे है। ये एक्सरसाइज 8 सितंबर तक चलेगी।

खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के डार्विन एयरबेस पर उन देशों की वायुसेना का जमघट लगा हुआ है। जिनसे चीन की कभी नहीं बनी है। इस युद्धाभ्यास की मेजबानी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के साथ भी चीन के तल्ख संबंध रहे है और पहली बार दक्षिण कोरिया इस पिच ब्लैक एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहा है। चीन जिस इलाके में अपना दबदबा कायम करना चाहता है उस इलाके में पिच ब्लैक एक्सरसाइज के जरिए 17 देशों की वायुसेना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है। इस मल्टी एक्सरसाइज में ताकतवर देशों के साथ भारतीय वायुसेना का होना भी अपने आप में संदेश है इस ड्रिल में भारत के फाइटर जेट सुखोई की गर्जना सुनाई दे रही है।