newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi In USA: एलन मस्क समेत तमाम दिग्गजों ने अमेरिका में पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत के भविष्य पर सब दिखे उत्साहित

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। वो 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद अमेरिका के नामचीन लोगों से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क समेत तमाम बड़े उद्योगपतियों और दिग्गजों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इन दिग्गजों ने भारत के भविष्य के प्रति उत्साह दिखाया।

न्यूयॉर्क। पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। वो 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद अमेरिका के नामचीन लोगों से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया। ट्विटर, टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनियों के मालिक एलन मस्क समेत तमाम बड़े उद्योगपतियों और नामचीन लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इन सभी लोगों ने भारत के भविष्य के प्रति उत्साह दिखाया।

एलन मस्क ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि वो भारत के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत ज्यादा आकर्षिक करता है। एलन मस्क ने मोदी की तारीफ की और कहा कि उनकी वजह से भारत में हम ज्यादा निवेश कर रहे हैं। मस्क ने खुद को मोदी का फैन बताया।

नामचीन निवेशक और एनालिस्ट रे डालियो ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। मोदी से मुलाकात के बाद रे डालियो ने कहा कि मोदी ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका वक्त भारत के साथ आया है। उन्होंने कहा कि भारत के पास असीमित क्षमता है और मोदी के रूप में आपके पास माहौल को बदलने वाला शख्स है। रे डालियो ने कहा कि भारत और पीएम मोदी ऐसे मोड़ पर हैं, जहां बहुत सारे नए क्षेत्र बन सकते हैं।

सुनिए पीएम मोदी से मिलने के बाद रे डालियो ने किस तरह भारत की तारीफ के पुल बांधे।

मोदी से मिलने न्यूयॉर्क में मशहूर लेखक और सांख्यिकीविद प्रोफेसर नसीम निकोलस तालिब भी पहुंचे।

मोदी से मुलाकात के बाद नसीम तालिब ने कहा कि वो पीएम से जैसे जुड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि मोदी और उनके बीच खतरे उठाने, मुश्किल दौर से गुजरने जैसे अहम मसलों पर बात हुई। प्रोफेसर तालिब ने कहा कि भारत ने कोरोना से जिस तरह मुकाबला किया, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इसके अलावा दोनों के बीच भोजन, इसे बांटे जाने वगैरा पर भी बात हुई।

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने मशहूर लेखक और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमैन भी पहुंचे। दोनों के बीच इन्ही क्षेत्रों पर खूब चर्चा हुई। प्रोफेसर थुरमैन ने भी मोदी और भारत के भविष्य के प्रति उत्साह दिखाया।

नामचीन खगोल भौतिकविद, लेखक और साइंस कम्युनिकेटर नील दे ग्रासे टायसन ने भी न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने विचारकों, थिंक टैंक के प्रमुखों और शिक्षाविदों से भी न्यूयॉर्क में मुलाकात की।