newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi US Visit: हमारे रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत हुए, बाइडन से मुलाकात के बीच पीएम मोदी का बयान

PM Modi US Visit Live: जहां उनके अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी होंगे। पीएम मोदी के सम्मान में पूरे व्हाइट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। तरह-तरह संगीत के धुनों से व्हाइट हाउस अभी गूंजयमान हो चुका है। वहीं, पीएम  मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के साथ।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क पहुंचे थे , जहां उन्होंने 143 देशों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर योग किया था। वहीं, आज वह व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। जहां उनके अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी होंगे। पीएम मोदी के सम्मान में पूरे व्हाइट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। तरह-तरह संगीत के धुनों से व्हाइट हाउस अभी गूंजयमान हो चुका है। वहीं, पीएम  मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के साथ।

Live Update:

भारत और अमेरिका हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं- चाहे वह समुद्र की गहराई से लेकर अंतरिक्ष तक, प्राचीन संस्कृति से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता तक हो।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, “…इस साल जी20 की मेजबानी करने के आपके फैसले के लिए धन्यवाद प्रधान मंत्री…मैं इस बात पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं कि हम अपनी साझेदारी को कैसे मजबूत कर सकते हैं…”

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, “…पिछले 10 वर्षों में, छोटे कदम बड़ी प्रगति में बदल गए हैं। आज हमारे देशों के बीच साझेदारी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय वार्ता की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो चुकी है।

भारत और अमेरिका दोनों के समाज और संस्थाएँ लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं। दोनों देशों के संविधान तीन शब्दों “वी द पीपल” से शुरू होते हैं। दोनों देश अपनी विविधता पर गर्व करते हैं और ‘सभी के हित, सभी के कल्याण’ के मूल सिद्धांत में विश्वास करते हैं।

वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि, कोविड के बाद के युग में विश्व व्यवस्था एक नया आकार ले रही है। इस समयावधि में भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। भारत और अमेरिका वैश्विक भलाई और शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन और मैं अभी थोड़ी देर में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत सकारात्मक रहेगी।

पीएम मोदीने कहा कि भारतीय समुदाय के लोग अपनी मेहनत और लगन से अमेरिका में भारत का मान बढ़ा रहे हैं। आप हमारे रिश्ते की असली ताकत हैं।’ मैं यह सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति बिडेन और डॉ. जिल बिडेन को धन्यवाद देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि  भारतीय समुदाय के लोग अपनी मेहनत और लगन से अमेरिका में भारत का मान बढ़ा रहे हैं। आप हमारे रिश्ते की असली ताकत हैं।’ मैं राष्ट्रपति बिडेन और डॉ. जिल बिडेन को यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद देता हूं।

पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं।’ यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संंबोधन में कहा कि, ‘पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं।’ यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं।

राष्ट्रपति बाइडन का प्रधानमंत्री शुरू हो चुका है। वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो चुका है।

पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में वापस स्वागत है। मैं यहां राजकीय यात्रा पर आपकी मेजबानी करने वाला पहला व्यक्ति बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

वहीं,  राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि,’आपके सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड को मजबूत किया है। अब से दशकों बाद, लोग पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे कि क्वाड ने वैश्विक भलाई के लिए इतिहास की दिशा को मोड़ दिया है।

तस्वीरों में देखिए कैसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में वापस स्वागत है। मैं यहां राजकीय यात्रा पर आपकी मेजबानी करने वाला पहला व्यक्ति बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

राष्ट्रपति बाइडन का शुरू।  अपने संबोधन में बाइडन ने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र किया। बाइडन ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध 21वीं सदी में सबसे निर्णायक रिश्तों में से एक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने के मौके पर अमेरिका और भारत का राष्ट्रगान गाया गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी। भारतीयों ने मोदी-मोदी के नारों से किया पीएम मोदी का स्वागत।

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस बीच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस पहुंचने से पहले ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि जो बाइडन के साथ के साथ आज की बातचीत का इंतजार कर रहा हूं ।मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे।

पीएम मोदी को दिया जाएगा गॉर्ड ऑफ ऑनर। वहीं पीएम को सम्मान देने से पहले व्हाइट हाउस में विभिन्न प्रकार के बॉलीवुड के गीत गाए गए।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत है।

पीएम मोदी ने जो बाइडन की पत्नी और प्रथम महिला जिल बाइडेन की मेहमान