newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia Attacks Ukraine: कीव पर कब्जा करने के लिए अब रूस ने भेजे हजारों सैनिक, 64 किलोमीटर लंबा काफिला दिखा

मक्सर की सैटेलाइट तस्वीरों से ये जानकारी भी मिली है कि रूस ने जमीन पर हमला करने के लिए बेलारूस में लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। इससे पहले सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के दौरान ही बेलारूस के टैंक और सैन्य वाहनों के काफिले को यूक्रेन की तरफ जाता देखा गया था।

वॉशिंगटन। बीते गुरुवार से यूक्रेन पर हमला कर रहे रूस ने अब वहां जल्द से जल्द कब्जा करने के इरादे से अपनी सेना और बढ़ा दी है। रूस ने निर्णायक हमले के लिए यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बड़े पैमाने पर सैनिक भेजे हैं। निजी कंपनी मक्सर के सैटेलाइट तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ है। सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से मक्सर ने बताया है कि कीव की तरफ रूसी सेना का बड़ा काफिला बढ़ रहा है। इस काफिले की लंबाई करीब 64 किलोमीटर है। काफिले में टैंक, हथियारबंद वाहन, तोप और अन्य गाड़ियां हैं। जानकारी के मुताबिक कल रात ये काफिला कीव से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर था। उधर, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के रिहायशी इलाकों पर भी रूस की ओर से मिसाइल हमले करने की सूचना मिली है।

ukraine

मक्सर की सैटेलाइट तस्वीरों से ये जानकारी भी मिली है कि रूस ने जमीन पर हमला करने के लिए बेलारूस में लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। इससे पहले सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के दौरान ही बेलारूस के टैंक और सैन्य वाहनों के काफिले को यूक्रेन की तरफ जाता देखा गया था। मक्सर के मुताबिक अब कीव की तरफ बढ़ रही सेना का काफिला इतना लंबा है कि कई जगह सड़क तक जाम हो गई है। उधर, बेलारूस के बारे में कहा जा रहा है कि जल्दी ही उसकी सेना पोलैंड की सीमा के पास से यूक्रेन पर हमला कर सकती है। बेलारूस के शासक रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी माने जाते हैं और यूक्रेन पर हमले से पहले रूस और बेलारूस मिलकर सैन्य अभ्यास भी कर रहे थे।

kyiv

वहीं, यूक्रेन के खारकीव शहर से खबर है कि रूस की सेना ने यहां के रिहायशी इलाकों पर भी गोले और मिसाइल दागे हैं। यूक्रेन की सेना ने आरोप लगाया है कि खारकीव में रूस के हमलों की वजह से तमाम निर्दोष नागरिकों की जान गई है। गोलाबारी और मिसाइल हमले इतने तेज हैं कि आम लोगों की मदद भी स्थानीय प्रशासन करने में नाकाम हैं। खारकीव के प्रशासन के मुताबिक मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर से हुए हमलों की वजह से मारे गए लोगों की संख्या अब तक पुष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन दर्जनों के मरने और सैकड़ों के घायल होने की खबर है।