newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Political Drama: पाकिस्तान में इमरान खान के मार्च से गृहयुद्ध के हालात, राजधानी इस्लामाबाद में आगजनी, पुलिस ने दी ये वॉर्निंग

Pakistan Political Drama: बुधवार को इस्लामाबाद में इमरान खान के द्वारा आजादी मार्च किया जाना था। PTI अध्यक्ष इमरान खान और उनका काफिला जैसे ही राजधानी इस्लामाबाद के डी-चौक की तरफ बढ़ा वैसे ही पूरे शहर की स्थिति अनियंत्रित होने लगी। स्थिति को बिगड़ता हुआ देख कर सरकारी दफ्तरों और कार्यालयों की सुरक्षा के लिए सरकार ने सेना को बुला लिया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इन दिनों गृह युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के आजादी मार्च के कारण बीते शाम बुधवार से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद जल रही है। पाकिस्तानी गवर्नमेंट और पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी (PTI) के बीच किसी भी तरह का कोई समझौता अब तक नहीं हो पाया है। गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने राजधानी इस्लामाबाद में गुरूवार को छः दिनों में चुनाव की तारिखों का एलान करने का अल्टीमेटम दे दिया है। दूसरी तरफ देश में तनातनी के बढ़ते माहौल को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के लिए सेना को बुला लिया है। पकिस्तान की सरकार ने देश में गृह युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए संविधान की धारा 245 के तहत देश के रेड जोन इलाकों की सुरक्षा के लिए सेना की टुकड़ियों को बुला लिया है।

बुधवार को इस्लामाबाद में इमरान खान के द्वारा आजादी मार्च किया जाना था। PTI अध्यक्ष इमरान खान और उनका काफिला जैसे ही राजधानी इस्लामाबाद के डी-चौक की तरफ बढ़ा वैसे ही पूरे शहर की स्थिति अनियंत्रित होने लगी। स्थिति को बिगड़ता हुआ देख कर सरकारी दफ्तरों और कार्यालयों की सुरक्षा के लिए सरकार ने सेना को बुला लिया है। इस्लामाबाद के पुलिस प्रवक्ता ने बताया की PTI कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन ने पूरे शहर में हिंसक रूप धारण कर लिया है। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिसके बाद स्थिति को बेकाबू होता देख सेना को बुलाने का फैला लिया गया।

रेड जोन में जाने को लेकर दी वार्निंग

PTI के कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद पुलिस ने रेड जोन में घुसने को लेकर चेतावनी दी है। पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है “रेड जोन में प्रवेश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी प्रदर्शनकारियों और उनके नेताओं से अनुरोध है कि वे अदालत के आदेशों के अनुपालन में उक्त क्षेत्र में प्रवेश करने से परहेज करें।” हालांकि इस्लामाबाद पुलिस के IG डॉ. अकबर नासिर खान ने एक बयान जारी करके कहा है ” प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अकारण कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना हथियारों के है, लेकिन कई प्रदर्शनकारी हथियारों के साथ आए हैं। इसलिए प्रदर्शनकारी शांत रहें, ताकि कीमती जानें न जाएं।”

पाकिस्तानी सरकार को इमरान ने दिया अल्टीमेटम

कई घंटो तक चले इस सियासी ड्रामे के बाद आख़िरकार ये बात निकल कर सामने आयी कि इमरान खान की पार्टी और पाकिस्तानी गवर्नमेंट दोनों के बीच किसी भी तरह की कोई सहमती नही बन सकी। वहीं अपनी आजादी मार्च के दौरान इमरान खान ने इस्लामाबाद के रास्ते में आने वाले हसन अब्दाल में रुककर कहा “हम सरकार को छह दिनों का अल्टीमेटम देते हैं। अगर चुनावों की घोषणा नहीं हुई तो हम लाखों लोगों के साथ पूरे देश से यहां पहुंचेंगे।”

पाकिस्तान के 11 शहरों में इंटरनेट बंद

इमरान खान की पार्टी PTI के कार्यकर्ताओं ने पकिस्तान के कई शहरों में अपना विरोध प्रदर्शन किया है। जिसके चलते कई शहरों के इंटरनेट कनेक्शन काट दिए गए हैं। हालांकि, एक पाकिस्तानी न्यूज़ एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने देश भर में इंटरनेट कनेक्शन बंद किये जाने की बात से साफ इंकार किया है।