newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terror Attack In Pakistan: पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस में घुसे आतंकी, सेना के साथ जमकर गोलीबारी, देखिए Video

पाकिस्तान लगातार आतंकियों को पोषित करता रहा है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान परस्त आतंकियों के हमले लगातार होते रहे हैं। कई दशक तक पाकिस्तान ने पहले पंजाब और फिर जम्मू-कश्मीर में जमकर आतंकवादी गतिविधियां कराईं, लेकिन अपने ही पाले आतंकी नाम के सांप अब पाकिस्तान को ही डस रहे हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक एयरफोर्स बेस पर बड़ा हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस में आतंकी घुसे हैं। आतंकियों के पास बड़े पैमाने पर हथियार बताए जा रहे हैं। तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान नाम के संगठन ने मियांवाली एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तानी सेना ने मियांवाली एयरबेस को घेर रखा है। सेना के साथ आतंकियों की गोलीबारी की खबरें मिल रही हैं। अभी ये पता नहीं है कि हथियारबंद आतंकियों की कितनी संख्या मियांवाली एयरबेस में घुसी है। पाकिस्तान के पूर्व सीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इसी मियांवाली एयरबेस पर उनके समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी भी की थी। मियांवाली एयरबेस पाकिस्तान की वायुसेना का अहम बेस माना जाता है। यहां आतंकियों के घुसने से साफ हो गया है कि एयरबेस के इतना अहम होने के बाद भी सुरक्षा की व्यवस्था कितनी लचर रही होगी। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने मियांवाली एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों में से 3 को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना ने ये भी कहा है कि मियांवाली एयरबेस पर खड़े 3 लड़ाकू विमानों और एक तेल भरने वाले संयंत्र को आतंकी हमले में नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान लगातार आतंकियों को पोषित करता रहा है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान परस्त आतंकियों के हमले लगातार होते रहे हैं। कई दशक तक पाकिस्तान ने पहले पंजाब और फिर जम्मू-कश्मीर में जमकर आतंकवादी गतिविधियां कराईं, लेकिन अपने ही पाले आतंकी नाम के सांप अब पाकिस्तान को ही डस रहे हैं। पाकिस्तान में इससे पहले भी भीषण आतंकी हमले हो चुके हैं। एक स्कूल में भी आतंकियों ने घुसकर फायरिंग की थी और 100 से ज्यादा छात्रों की जान ली थी। पाकिस्तान इसके बाद बोला था कि वो आतंकियों के सफाए के लिए बड़ा अभियान छेड़ रहा है, लेकिन मियांवाली एयरबेस पर हुए ताजा हमले ने साफ कर दिया है कि उसकी बात का दहशतगर्दों के लिए कोई मतलब नहीं है।

terrorists

 

पाकिस्तान ने भारत में आतंकवाद तो फैलाया ही, अपने यहां अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को पनाह भी दी थी। अमेरिकी सैनिकों ने धावा बोलकर लादेन और उसके परिवार का सफाया पाकिस्तान में ही किया था। इसके बाद भी पाकिस्तान की तत्कालीन सरकार और फौज कहते रहे कि उन्हें नहीं पता था कि अमेरिका में 3000 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला लादेन पाकिस्तान में आकर कैसे और कहां रह रहा था। दुनियाभर में होने वाले आतंकी हमलों में कई बार पाकिस्तान मूल के लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आई थी। अब आतंकियों को पोसने वाला पाकिस्तान खुद इनकी दहशत वाली गतिविधियों से हलकान है। मियांवाली एयरबेस पर हुआ ताजा हमला इसकी तस्दीक कर रहा है। बावजूद इसके पाकिस्तान शायद ही कभी आतंकवाद को पूरी तरह मिटाने के लिए जोर लगाएगा, क्योंकि आतंकवाद वहां की जड़ में समा चुका है।