newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terrorist Pak: पाक के आतंकी संगठनों और तालिबान में दोस्ती, जैश चीफ मसूद अजहर के लेख से खुलासा

Terrorist Pak: आशंका है कि तालिबान, जैश, लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झांगवी की मदद लेकर पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधि शुरू करने की कोशिश कर सकता है। काफी दिनों से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हथियार भी भेजे जा रहे हैं। पाकिस्तान के एक ड्रोन ने जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर बम भी गिराए थे।

इस्लामाबाद। लंबी चुप्पी के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आका मौलाना मसूद अजहर फिर सामने आया है। मसूद ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे पर खुशी जताई है। मसूद ने संगठन के अखबार में 16 अगस्त को एक लेख लिखा है। ‘मंजिल की तरफ’ शीर्षक वाले इस लेख में तालिबान की जीत और अफगानिस्तान की अशरफ गनी सरकार गिरने पर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया गया है। इसमें उसने ये भी लिखा है कि अफगानिस्तान के एक या दो प्रांतों में प्रमुख या उप प्रमुख की जिम्मेदारी जैश को मिल सकती है। साथ ही जैश के आतंकियों को उसने भविष्य में कश्मीर के लिए तैयार रहने के भी निर्देश दिए हैं। इससे साफ हो गया है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठनों और तालिबान में गहरे रिश्ते हैं।

इस बीच, खुफिया जानकारी है कि पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश के मरकज में रहने वाले आतंकियों को संदेश भेजकर तालिबान की जीत पर खुशी जताने के लिए कहा गया है। बता दें कि जैश पहले भी नाटो देशों और अफगानिस्तान की सेना के खिलाफ तालिबान के साथ लड़ने के लिए अपने आतंकी भेजता रहा है। इससे पहले यमन में अल-कायदा की ब्रांच भी तालिबान को बधाई दे चुकी है। तालिबान ने इस संगठन के चीफ ओसामा बिन लादेन को 1996 से अफगानिस्तान में शरण भी दी थी। अब जैश की तरफ से बधाई संदेश को भारत पर बड़ा खतरा बताया जा रहा है। खुफिया सूत्रों से यह जानकारी मिलने के बाद मोदी सरकार ने सुरक्षाबलों से चौकसी बढ़ाने के लिए कहा है।

आशंका है कि तालिबान, जैश, लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झांगवी की मदद लेकर पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधि शुरू करने की कोशिश कर सकता है। काफी दिनों से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हथियार भी भेजे जा रहे हैं। पाकिस्तान के एक ड्रोन ने जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर बम भी गिराए थे।