newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: ये हैं वो 4 अहम किरदार जिन्होंने पाकिस्तान की सियासत और इमरान खान का खेल किया खत्म

Pakistan: चार किरदार है जो अब इमरान खान के गले में ऐसी फांस बनकर फेंसे हैं जो न तो निगले जा रहे हैं और न ही उगलते बन रहे हैं। खैर इतनी भूमिकाएं बनाने के बेहतर ये रहेगा कि आखिर पूरा मामला क्या है? और कौन हैं वो चार लोग जो इमरान खान के लिए मुसीबत बने हुए हैं वो भी तब जबकि उनकी पारी पूरी होने में अभी 17 महीने बाकी थे।

नई दिल्ली। इस वक्त पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा खेल देखने को मिल रहा है। विपक्ष के रचाए गए चक्रव्यूह में पाक पीएम इमरान खान इस कदर फंसे हैं कि अब उनके सामने एक तरह कुआं और एक तरफ खाई जैसी स्थिती बनी हुई है। इमरान की कुंडली में जो ग्रहण लगा है, उस ग्रहण के 4 मुख्य किरदार मानें जा रहे हैं। ये वहीं, चार किरदार है जो अब इमरान खान के गले में ऐसी फांस बनकर फंसे हैं जो न तो निगले जा रहे हैं और न ही उगलते बन रहे हैं। खैर इतनी भूमिकाएं बनाने के बेहतर ये रहेगा कि आपको बताया जाए कि आखिर पूरा मामला क्या है? और कौन हैं वो चार लोग जो इमरान खान के लिए मुसीबत बने हुए हैं वो भी तब जबकि उनकी पारी पूरी होने में अभी 17 महीने बाकी थे।

pakistan flag

(1) पाकिस्तानी सियासत के वो चार 4 अहम किरदार जिन्होंने पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर संकट के बादल खड़े कर दिए हैं उन किरदारों में सबसे पहला और अहम नाम है पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के बड़े नेता शहबाज शरीफ का…शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। यहां बता दें कि शहबाज शरीफ ही वो लीडर हैं जिन्हें पाकिस्तान में विपक्ष ने अपना प्रधानमंत्री और इमरान खान का प्रतिद्वंदी बताया है।

(2) इमरान पर संकट लाने वाली दूसरी बड़ी वजह पाक की सेना मानी जा रही है। पाक की सेना और उस सेना के मुखिया जनरल कमर जावेद बाजवा भी इमरान की कुर्सी को हिलाने का काम कर रहे हैं। बता दें, साल 2019 में इमरान खान ने ही बाजवा को 3 साल का सेवा विस्तार दिया था जिसके बाद वो (जनरल कमर बाजवा) 28 नवंबर 2022 तक पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

pakistan

(3) पिता का बदला लेने सड़क पर उतरीं मरियम भी इमरान की विदाई के आंदोलन का एक बड़ा चेहरा बन गईं हैं। एक वक्त था जब इमरान खान पाक की सेना के चहेते हुआ करते थे लेकिन कहते हैं न कि वक्त बदलते समय नहीं लगता। आज यही सेना उनके खिलाफ है वैसे ये इतिहास भी रहा है कि कोई भी सरकार यहां अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई है। नवाज शरीफ को सत्ता से बेदखल करने के बाद इमरान का रास्ता साफ करने वाली सेना अब उन्हीं के खिलाफ हो गई है।

(4) चौथा बड़ा किरदार जो इमरान खान की विदाई में अहम किरदार निभा रहा है वो है मौजूदा सत्ता के तख्तापलट के इस आंदोलन में झंडा बुलंद करने वालों में शामिल बिलावल भुट्टो जरदारी। बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे हैं। जबकि उनके पिता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति का पद संभाल चुके हैं। बिलावल भुट्टो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन हैं।

इस खबर में हमने आपको बताया कौन हैं वो चार चेहरे जिनके चक्रव्यूह में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान बुरी तरह से घिरे हुए हैं। अब देखना होगा कि क्या इमरान खान चक्रव्यूह को भेद पाते हैं या नहीं