newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympic: मेयर ने दांत से चबाया तो टूट गया महिला खिलाड़ी का ओलंपिक में कमाया गोल्ड मेडल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग, इस्तीफे की उठी मांग

Tokyo Olympics: नागोया सिटी हॉल के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेयर ताकाशी कावामूरा के गलत व्यवहार को लेकर 8,000 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं। अधिकारी ने कहा कि इस शिकायतों में कावामुरा से इस्तीफा मांगा गया है।

नई दिल्ली। ओलंपिक में हर ए़थलीट का ये सपना होता है कि वो अपने देश के लिए गोल्ड जीत कर आए। सोचिए तब क्या हो जब आप गोल्ड मेडल जीत तो लें लेकर लेकिन कोई आपके उस मेडल को दांतों से तोड़ दे। बुरा लगेगा न कुछ ऐसा ही हुआ है ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली सॉफ्टबॉल एथलीट मियू गोटो के साथ। जिनके जीते गए मेडल को जापान नागोया शहर के मेयर ताकाशी कावामूरा ने अपने दांतों से इतनी जोर से दबाया कि मेडल टूट गया। फिर क्या इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी। घटना को लेकर मेयर इतनी आलोचनों का सामना कर रहे हैं की अब उनसे इस्तीफा तक मांगा जा रहा है।

जोश में चबा डाला गोल्ड मेडल

ओलंपिक्स 2020 में विजेता खिलाड़ी अक्सर मेडल दांत से काटते हुए अपनी फोटो खिचवाते हैं। कुछ ऐसा ही करने की सोच रहे थे नागोया के मेयर ताकाशी कावामूरा। लेकिन जैसे ही उन्होंने सॉफ्टबॉल खिलाड़ी के ओलंपिक गोल्ड मेडल को दांत से काटते हुए पोज दिया। जोश में उन्होंने मेडल को इतनी तेजी से दबाया कि, मेडल टूट गया। घटना के दौरान वहां मीडिया मौजूद थी। जिसके बाद अब टूटे हुए मेडल को ओलंपिक के प्रशासन द्वारा दोबारा तैयार करवाने की बात कही है।

JAPAN TOKYO

सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांगी

वीडियो वायरल होने और आलोचना के बाद मेयर ताकाशी कावामूरा ने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांगते हुए कहा है कि वो शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा है कि नया मेडल मनाने के लिए जो भी खर्च होगा वो खुद इसे उठाएंगे। मेयर ने कहा है मैंने मैंने खिलाड़ी का गोल्ड मेडल गंदा किया। जिसके लिए खिलाड़ी ने सालों तक मेहनत की।

JAPAN..

लोगों मांग रहे इस्तीफा

आईओसी एथलीट्स कमीशन की मौजूदा सदस्य यूकी ओटा ने भी मेयर ताकाशी कावामूरा की आलोचना करते हुए ट्वीट में लिखा, मुझे नहीं पता इस एथलीट और मेयर में क्या संबंध हैं लेकिन इस घटना से अब ये बता चलता है कि वो एथलीट की इज्जत नहीं करते। ये घटना दर्शाती है मेयर ना तो एथलीट की रिस्पैक्ट करते हैं और न ही उन्होंने कोरोना के खिलाफ बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हैं।

JAPAN

जल्द मिलेगा नया मेडल

नागोया सिटी हॉल के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेयर ताकाशी कावामूरा के गलत व्यवहार को लेकर 8,000 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं। अधिकारी ने कहा कि इस शिकायतों में कावामुरा से इस्तीफा मांगा गया है। हालांकि अच्छी बात ये है कि अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने गोल्ड रिप्लेसमेंट के लिए इजाजत दे दी है। जिसके बाद एथलीट मियू गोटो को जल्द ही उनका नया मेडल दे दिया जाएगा।