newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एक और दावा, राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए ट्रंप ने मांगी थी जिनपिंग की मदद…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में दोबारा जीतने के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के अपने समकक्ष शी चिनफिंग से मदद मांगी थी।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में दोबारा जीतने के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के अपने समकक्ष शी चिनफिंग से मदद मांगी थी।

U.S. President Donald Trump and Chinese President Xi Jinping

ये दावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने अपनी नई किताब में किया है। जिससे देश की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि बोल्टन की आगामी किताब में ‘गोपनीय सूचनाएं’ हैं और न्याय विभाग ने इस किताब के प्रकाशन पर अस्थायी रोक लगाने की मांग की है।

donald trump and xi jinping

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की नई किताब 23 जून से दुकानों में आ सकती है। इस किताब का नाम ‘द रूम वेयर इट हैपन्ड: अ व्हाइट हाउस मेमोयर’ नाम है। इस किताब के अंश द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वॉशिंगटन पोस्ट और द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बुधवार को छापे। इस किताब के 23 जून से दुकानों में मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रपति ने पिछले साल बोल्टन को बर्खास्त कर दिया था।

Trump and china jinping

 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मैकनैनी ने कहा, ‘इस किताब में कई गोपनीय सूचनाएं हैं जो अक्षम्य है। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को भी यह समझना चाहिए कि ऐसी किताब में अमेरिका की सरकार की अत्यधिक गोपनीय सूचनाएं होना अस्वीकार्य है जो प्रकाशित होगी। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। इसकी समीक्षा नहीं की गई है।’