newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Updates : आज से ट्विटर में शुरू होने जा रही है कर्मचारियों की छंटनी, मस्क करीब 3700 कर्मचारियों को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता, बचाएंगे करीब 82 अरब रुपये

Cost Cutting Twitter : मस्क ने खर्च में कटौती की इस योजना को ‘डीप कट्स प्लान’ नाम दिया है। ट्विटर में ये कटौती कई कर्मचारियों के लिए नए साल से पहले अच्छी खबर नहीं है। एलन मस्क ट्विटर के खर्च में कटौती करना चाहते हैं। वो बार-बार ऐसा करके ट्विटर पर दवाब कम करने की बात करते रहे हैं।

सैन फ्रांसिस्को। जैसा कि दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और ट्विटर के वर्तमान मालिक एलन मस्क ने अपने शुरुआती बयानों में ट्विटर को लेकर कहा था कि वह इसको निष्पक्ष और किसी भी दबाव से मुक्त बनाना चाहते हैं। ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद अब वह इसकी प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। उन्होंने ट्विटर की लागत घटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी आज से शुरू हो गई है। मस्क कंपनी के बुनियादी ढांचे की लागत घटाकर करीब एक अरब डॉलर 82 अरब रुपये बचाना चाहते हैं।आपको बता दें कि ट्विटर के ऑफिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार मस्क ने ट्विटर इंकार्पोरेशन (Twitter Inc) के नए प्रबंधकों से कहा है कि वे इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत कम करने के कदम उठाएं। उन्होंने कहा है कि वे ट्विटर का खर्च सालाना 1 अरब डॉलर कम करना चाहते हैं।

elon musk and twitterमस्क ने खर्च में कटौती की इस योजना को ‘डीप कट्स प्लान’ नाम दिया है। ट्विटर में ये कटौती कई कर्मचारियों के लिए नए साल से पहले अच्छी खबर नहीं है। एलन मस्क ट्विटर के खर्च में कटौती करना चाहते हैं। वो बार-बार ऐसा करके ट्विटर पर दवाब कम करने की बात करते रहे हैं।

खर्च कटौती की योजना से जुड़े सूत्रों के अनुसार ट्विटर के एक आंतरिक संदेश में कहा गया है कि कंपनी का लक्ष्य सर्वर और क्लाउड सेवाओं से रोजाना 15 लाख डॉलर और 30 लाख डॉलर की बचत करना है। आंतरिक दस्तावेज के अनुसार ट्विटर को फिलहाल रोज 30 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा है। हालांकि, इस योजना को लेकर अधिकृत रूप से बयान नहीं आया है।

ट्विटर के कार्यालय अस्थाई रूप से रहेंगे बंद

छंटनी की खबरों के बीच ट्विटर ने कहा कि उसके कार्यालय अस्थायी रूप से बंद रहेंगे और “प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और ग्राहक डेटा को सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए सभी बैज एक्सेस को निलंबित कर दिया जाएगा।” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि ट्विटर के कर्मचारी जो छंटनी से प्रभावित नहीं हैं, उन्हें उनके कार्य ईमेल पते के माध्यम से सूचित किया जाएगा। मेमो में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की गई है, उन्हें उनके व्यक्तिगत ईमेल पते पर अगले चरणों के साथ सूचित किया जाएगा। ट्विटर ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया

twitterकर्मचारियों को ईमेल के द्वारा किया जाएगा सूचित

समाचार एजेंसी रॉयटर्स  के मुताबिक नए मालिक एलन मस्क के तहत कंपनी के भविष्य के बारे में अनिश्चितता के एक सप्ताह के बाद, ट्विटर शुक्रवार को कर्मचारियों को ईमेल द्वारा बताएगा कि क्या उन्हें काम बंद करना है, अस्थायी रूप से अपने कार्यालयों को बंद कर रहा है और कर्मचारियों की पहुंच को रोक रहा है।

elon musk 2

वहीं ट्विटर के सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के अनुसार बुनियादी ढांचे की लागत में भारी कटौती से ट्विटर की वेबसाइट और ऐप को महत्वपूर्ण राजनीतिक व अन्य घटनाओं के वक्त खतरे में डाल सकती है। जब बड़ी संख्या में यूजर्स इसकी सेवाओं का इस्तेमाल करने जाएंगे तो ये डाउन हो सकती हैं। एक सूत्र ने कहा कि सोशल मीडिया साइट अतिरिक्त सर्वर स्पेस में कटौती के साथ उच्च ट्रैफिक को संभालने की क्षमता विकसित करने पर भी विचार कर रही है।