newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: UAE ने चीन की कोविड वैक्सीन को लेकर किया ये दावा

Corona Vaccine: पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार कहर बरपा रहा है। विश्व में अब तक इस महामारी के 6.8 करोड़ मामलों की पुष्टि हुई है और कम से कम 190 देशों में अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। ऐसे में सभी को बेसब्री से इतंजार है तो वह कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार कहर बरपा रहा है। विश्व में अब तक इस महामारी के 6.8 करोड़ मामलों की पुष्टि हुई है और कम से कम 190 देशों में अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। ऐसे में सभी को बेसब्री से इतंजार है तो वह कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का। इसी बीच कोरोना से लड़ने के लिए तैयार की जा रही वैक्‍सीन  को लेकर एक और खुशखबरी सामने आई है। दरअसल संयुक्‍त राष्‍ट्र अमीरात (UAE) ने बड़ा दावा किया है कि चीनी वैक्‍सीन कोरोना के खिलाफ 86 फीसदी कारगर है।

आपको बता दें कि संयुक्‍त राष्‍ट्र अमीरात ने 125 देशों के 31 हजार वॉलियंटर्स पर इस वैक्‍सीन का ट्रायल किया है। 18 साल से 60 साल की उम्र के लोगों को पर इसका ट्रायल किया, साथ ही 28 दिनों के भीतर दो डोज दी गई। दुबई (Dubai) के शासक शेख मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतम समेत यूएई के शीर्ष अधिकारी सार्वजनिक तौर पर यह वैक्‍सीन ली है।

यूएई के स्‍वास्‍थ्‍य एवं रोकथाम मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी साझा की है। इसके मुताबिक सरकार ने सिनोफार्म CNBG की वैक्‍सीन के तीसरे ट्रायल के परिणामों की समीक्षा की। अभी तक इस वैक्‍सीन के कोई साइड इफेक्‍ट्स सामने नहीं आए हैं।

corona vaccine

हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि उन्‍होंने 86 फीसदी सफलता की घोषणा अपने देश में किए गए ट्रायल के आधार पर की है या फिर चीन में हुए ट्रायल के आंकड़े भी इनमें शामिल हैं। यूएई ने जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक वैक्‍सीन का जल्‍द ही आधिकारिक पंजीकरण किया जाएगा। हालांकि इस बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है।