newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishi Sunak In Ram Katha: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने लगाया जय सियाराम का नारा!, मोरारी बापू की रामकथा सुनने पहुंचे थे

ऋषि सुनक ने ये भी कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोरारी बापू की रामकथा में शामिल होकर वो बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ऋषि सुनक ने ये भी कहा कि वो मोरारी बापू की रामकथा में बतौर ब्रिटेन के पीएम नहीं, हिंदू के तौर पर शामिल हुए हैं।

लंदन। ये नजारा अनोखा था! एक जमाने में आधी दुनिया पर राज करने वाले ब्रिटेन के सबसे उच्च पदस्थ नेता रामकथा सुन रहे थे और जय सियाराम का नारा लगा रहे थे। बात हम ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की कर रहे हैं। ऋषि सुनक मंगलवार को लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में संत मोरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए। इस दौरान ऋषि सुनक मोरारी बापू की व्यासपीठ पर गए। वहां उन्होंने बापू को काले रंग की शॉल भेंट दी। मोरारी बापू ने वही शॉल बतौर आशीर्वाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को पहना दिया। मोरारी बापू ने ऋषि सुनक को सोमनाथ के शिवलिंग की प्रतिकृति भी भेंट में दी। मोरारी बापू ने कहा कि भगवान राम ऋषि सुनक को इतना बल दें कि वो लोगों की भलाई कर सकें।

rishi sunak and morari bapu 2

रामकथा कार्यक्रम में मोरारी बापू से मिलने के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत जय सियाराम के नारे से की। ऋषि सुनक ने ये भी कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोरारी बापू की रामकथा में शामिल होकर वो बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ऋषि सुनक ने ये भी कहा कि वो मोरारी बापू की रामकथा में बतौर ब्रिटेन के पीएम नहीं, हिंदू के तौर पर शामिल हुए हैं। ऋषि सुनक ने कहा कि उनके लिए आस्था निजी मामला है। ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि जब वो वित्त मंत्री थे, तो 11 डाउनिंग स्ट्रीट के सरकारी आवास में दिवाली पर दीये जलाते थे और वो उनके लिए खास पल होता था। ऋषि सुनक ने बताया कि ब्रिटेन के पीएम के तौर पर अपने सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट की मेज पर भगवान गणेश की सुनहरी मूर्ति भी रखी हुई है।

ऋषि सुनक ने कहा कि मोरारी बापू की रामकथा से रामायण, भगवदगीता और हनुमान चालीसा को याद करते हुए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रेरणा जैसे हैं और रहेंगे। ऋषि सुनक ने कहा कि उनको ब्रिटिश और हिंदू होने पर गर्व है। ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि बचपन में वो साउथ हैम्पटन के घर के पास बने मंदिर में जाते थे। उन्होंने बताया कि मंदिर में भाई-बहनों के साथ जाकर वो हवन, पूजा में शामिल होते थे और प्रसाद भी बांटते थे।