newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zelensky Car Crash: क्या रूस ने की जेलिंस्की की हत्या की कोशिश? कार हादसे में बाल-बाल बचे यूक्रेन के राष्ट्रपति

कार हादसे के बाद जेलिंस्की के प्रवक्ता सर्गेई निकिफोरोव ने मीडिया को बताया कि इस घटना का आकलन किया गया। कीव में एक कार ने जेलिंस्की की कार और एस्कॉर्ट वाहनों को टक्कर मारी। यूक्रेन के राष्ट्रपति के दफ्तर से अब तक इस हादसे के संबंध में रूस पर कोई इल्जाम नहीं लगाए गए हैं।

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलिंस्की की हत्या की रूस ने कोशिश की? ये सवाल बुधवार से उठ रहा है। हुआ दरअसल ये कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलिंस्की एक कार हादसे में बाल-बाल बचे। उनकी कार काफिले में शामिल दूसरे एस्कॉर्ट वाहन से जा टकराई। जेलिंस्की को हादसे में चोट नहीं लगी, लेकिन उनके ड्राइवर को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूस कई बार कह चुका है कि जेलिंस्की को सत्ता से हटाना और नाटो को यूक्रेन से दूर रखना उसका इरादा है। ऐसे में हादसे से सवाल उठने लाजिमी हैं।

volodymyr zelensky 1

कार हादसे के बाद जेलिंस्की के प्रवक्ता सर्गेई निकिफोरोव ने मीडिया को बताया कि इस घटना का आकलन किया गया। कीव में एक कार ने जेलिंस्की की कार और एस्कॉर्ट वाहनों को टक्कर मारी। यूक्रेन के राष्ट्रपति के दफ्तर से अब तक इस हादसे के संबंध में रूस पर कोई इल्जाम नहीं लगाए गए हैं। हालांकि, कुछ विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इसमें रूस का हाथ हो सकता है। इसकी वजह ये भी है कि पिछले करीब दो हफ्ते से यूक्रेन ने रूस को जबरदस्त शिकस्त दी है। पूर्वी यूक्रेन के कई शहरों से रूसी सेना को खदेड़ने की खबरें आई थीं। राष्ट्रपति जेलिंस्की ने खुद बताया कि यूक्रेन की सेना ने 6000 वर्ग किलोमीटर इलाके में फिर से कब्जा कर लिया है। ऐसे में अभी यूक्रेन के पांचवें हिस्से पर रूसी काबिज हैं।

daria and alexander dugin

जेलिंस्की के कार हादसे से पहले रूस में भी एक कार बम विस्फोट हुआ था। उसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के राजनीतिक गुरु माने जाने वाले एलेक्जेंडर डुगिन की बेटी की मौत हुई थी। रूस ने तब आरोप लगाया था कि इसमें यूक्रेन की गुप्तचर सेवा का हाथ है। इसके अलावा हाल के दिनों में पुतिन के कई करीबियों की भी संदेहास्पद तरीके से मौत के मामले सामने आए थे।