newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन ने किया बैन फिर भी हांगकांग में मनाई जा रही थियानमेन नरसंहार की बरसी!

पुलिस ने हांगकांग में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगा दिया है, लेकिन इसके बावजूद लोग छोटे समूहों में चीन की सरकार द्वारा किए गए इस भयानक नरसंहार की बरसी मनाने से हटने को तैयार नहीं हैं।

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग के थियानमेन स्क्वेयर पर साल 1989 में लोकतंत्र के समर्थन में एक बहुत ही बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ था। चीनी सरकार ने उस समय उस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलवा दी थी। कहा जाता है कि उस घटना में हजारों लोगों की जान गई थी, लेकिन आज तक चीन की सेना द्वारा किए गए इस नरसंहार में जान गंवाने वालों लोगों की संख्या का ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है और यह भिन्न-भिन्न स्रोतों द्वारा सैकड़ों से लेकर हजारों के बीच बताई गई है।

इस बार पुलिस ने हांगकांग में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगा दिया है, लेकिन इसके बावजूद लोग छोटे समूहों में चीन की सरकार द्वारा किए गए इस भयानक नरसंहार की बरसी मनाने से हटने को तैयार नहीं हैं। हांगकांग से आ रही खबरों के मुताबिक, लोग रात को छोटे समूहों में मोमबत्तियां जलाएंगे और उस नरसंहार में जान गंवाने वाले लोगों को याद करेंगे।

हांगकांग में हालात तनावपूर्ण

थियानमेन चौक नरसंहार की यह बरसी हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के शुरू होने के लगभग एक साल बाद मनाई जा रही है। इसी बीच चीन की संसद ने हांगकांग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने को मंजूरी दे दी है, जिसके अंतर्गत देशद्रोह, आतंकवाद, विदेशी दखल और विरोध-प्रदर्शन जैसी गतिविधियों को रोकने के नाम पर सख्त प्रावधानों को शामिल किया गया है। इसके अलावा अब चीनी सुरक्षा एजेंसियां हांगकांग में काम भी कर पाएंगी जबकि मौजूदा व्यवस्था के तहत उन्हें इसकी इजाजत नहीं है।

कानून के बहाने हांगकांग पर शिकंजा

बता दें कि चीन के इस नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर हांगकांग की एक बड़ी आबादी में गुस्सा है। शायद यही वजह है कि हांगकांग प्रशासन ने कोरोना वायरस के बहाने थियानमेन स्क्वेयर को लेकर किसी भी प्रदर्शन या लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। बता दें कि नए कानून के तहत चीन के राष्ट्रगान का अपमान करना भी अपराध के दायरे में आ जाएगा। माना जा रहा है कि चीन ने यह पूरी कवायद हांगकांग के अर्ध-स्वायत्त दर्जे को समाप्त करने के की है, और इससे यहां तनाव बढ़ गया है।

पुलिस ने कहा, कानून का पालन करवाएंगे

लोगों द्वारा थियानमेन स्क्वेयर की बरसी मनाए जाने की खबरों पर हांगकांग पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जरूरत के मुताबिक कानून का पालन करवाया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि ज्यादा संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य को लेकर खतरा पैदा हो सकता है। बता दें कि हांगकांग में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और पुलिस की यह कवायद थियानमेन की बरसी को मनाने से रोकने की ही लग रही है।

हांगकांग के लोगों को सता रहा डर

हांगकांग के कई लोगों ने कहा है कि वे थियानमेन की बरसी को जरूर मनाएंगे, लेकिन कई लोगों को डर भी सता रहा है। उन्हें लगता है कि यह आखिरी बार होगा जब हांगकांग में सार्वजनिक रूप से थियानमेन स्क्वेयर की घटना को याद किया जाएगा। नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के बाद इस तरह के आयोजन मुश्किल होंगे। माना जा रहा है कि चीन अब ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटेगा और हांगकांग के लोग जिस आजादी को जीते आ रहे हैं, वह छिन जाएगी।