newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर पूरी तरह तालिबान का कब्जा, आज UNSC की बैठक में दुनिया तय करेगी आगे की रणनीति

Afghanistan Crisis: तालिबान के शासन के प्रति दुनिया का रुख आज तय होने की उम्मीद है। आज भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े 7 बजे सुरक्षा परिषद की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे।

काबुल/न्यूयॉर्क। काबुल पर कब्जे के साथ ही अब तालिबान के नेता मुल्ला बरादर के अफगानिस्तान का राष्ट्रपति बनने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति रहे अशरफ गनी ताजिकिस्तान चले गए हैं। वहीं, अफगानिस्तान में तालिबान की बनने जा रही सरकार के बारे में अब दुनिया का रुख क्या होगा, इस पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC की आज बैठक होने जा रही है।अफगानिस्तान की बात करें, तो फिलहाल खबर ये है कि तालिबान के आतंकी पूरे शहर में फैल गए हैं। राष्ट्रपति भवन, टीवी और रेडियो स्टेशन के साथ तमाम और जगह उनका कब्जा हो गया है। काबुल एयरपोर्ट से अभी उड़ानें जारी हैं।

Afghanistan

अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत समेत कई देश अपने दूतावासों के स्टाफ को निकाल रहे हैं। एयरपोर्ट के पास गोलीबारी की खबर है। फिलहाल, सड़क पर लगे चेकपोस्ट छोड़कर सरकारी सुरक्षा बलों के जवान चले गए हैं। तालिबान की ओर से कहा गया है कि काबुल से अगर कोई जाना चाहता है, तो उसे बिना नुकसान के जाने दिया जाएगा।


अब बात करते हैं अफगानिस्तान के ताजा हालात के प्रति दुनिया के रुख की। तालिबान के शासन के प्रति दुनिया का रुख आज तय होने की उम्मीद है। आज भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े 7 बजे सुरक्षा परिषद की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे। जयशंकर फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं। सुरक्षा परिषद में भारत के पास फिलहाल अध्यक्षता है। अभी देखना है कि इस बैठक में चीन का रुख क्या रहता है। चीन के पास वीटो पावर है और तालिबान के प्रति उसका कोई विरोधी रवैया अब तक देखने को नहीं मिला है।