newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel-Hamas Conflict: बुधवार को इजरायल पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Israel-Hamas Conflict: बाइडेन ने सोशल मीडिया X पर लिखा, बुधवार को, मैं हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल की यात्रा करूंगा। आगे उन्होंने बताया कि, ”फिर मैं गंभीर मानवीय जरूरतों को संबोधित करने के लिए जॉर्डन की यात्रा करूंगा, नेताओं से मिलूंगा और स्पष्ट करूंगा कि हमास फिलिस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए खड़ा नहीं है।”

नई दिल्ली। इजरायल-हमास युद्ध के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंचेंगे। सोशल मीडिया एक्स पर खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने जानकारी दी है। इस दौरान बाइडेन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात भी करेंगे। बता दें कि इजरायल-हमास के बीच जंग का 11वां दिन है। अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर पहले ही दावा किया जा रहा है। जंग के बीच बाइडेन का इजरायल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जब इजरायल इतने मुश्किल हालात में है। दोनों देशों के बीच जंग की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंचेंगे। इजराइल ने अमेरिका से 10 अरब डॉलर की सैन्य सहायता भी मांगी है। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन हफ्ते में दो बार इजरायल का दौरा कर चुके है।

इससे पहले दावा किया गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तय समय से एक दिन पहले इजरायल पहुंचे गए है। Russia Today के हवाले से ये दावा किया था। हालांकि बाद में इसका खंडन कर दिया है। उधर जो बाइडेन ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि वो बुधवार 18 अक्टूबर को इजरायल पहुंचेंगे।

बाइडेन ने सोशल मीडिया X पर लिखा, बुधवार को, मैं हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल की यात्रा करूंगा। आगे उन्होंने बताया कि, ”फिर मैं गंभीर मानवीय जरूरतों को संबोधित करने के लिए जॉर्डन की यात्रा करूंगा, नेताओं से मिलूंगा और स्पष्ट करूंगा कि हमास फिलिस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए खड़ा नहीं है।”

बाइडेन का इजरायल दौरा के मायने आखिर क्या है-

माना जा रहा है कि बाइडेन के इजरायल दौरे के दौरान आगे की रणनीति पर बात संभव हो सकती है। इसके अलावा जमीनी हमले तेज करने की रणनीति बनाई जा सकती है। गाजा में मदद करने की योजना बनाई जा सकती है। बंधक संकट से निपटने पर भी चर्चा की जा सकती है।