newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral News: 20 साल गुफा में रहकर लौटा शख्स तो बदलते दिखे हालात, तुरंत लगवाई कोरोना वैक्सीन

Viral News: सर्बिया में रहने वाले शख्स पैंटा पेट्रोविक को लोगों से काफी चिढ़ थी। उनका न तो कोई खास दोस्त था और न ही कोई रिश्तेदार। उन्हें किसी से मिलने-जुलने की भी कोई दिलचस्पी नहीं थी। जिस वजह से वह अपना घर और दुनियादारी छोड़कर गुफा में संन्यासी की तरह रहने लगे थे। वह 20 साल तक इसी तरह गुफा में रहे। जिस वजह से इन्हें ‘सोशल डिस्टेंसिंग किंग’ कहा जा रहा है।

नई दिल्ली। अपने रिश्तेदारों से परेशान होने का वाकया तो आपने सुना ही होगा। वहीं उनसे छुटकारा पाने के लिए लोग क्या-क्या तरीके अजमाते हैं यह भी अकसर सामने आ ही जाता है। लेकिन सर्बिया में रहने वाले एक शख्स ने अपने रिश्तेदारों से परेशान होकर खुद को ही दुनिया से दूर कर लिया। और जब वह 20 साल बाद वापिस दुनिया में आया तो उसे सब कुछ बिल्कुल बदला हुआ लगा। जब वह वापस लौटा तो उसके देखा की सभी लोगों ने मास्क पहन रखा है, जिसे देखकर वह काफी हैरान हो गया।

लोगों से थी चिढ़ तो गुफा में पहुंचा शख्स

सर्बिया में रहने वाले शख्स पैंटा पेट्रोविक को लोगों से काफी चिढ़ थी। उनका न तो कोई खास दोस्त था और न ही कोई रिश्तेदार। उन्हें किसी से मिलने-जुलने की भी कोई दिलचस्पी नहीं थी। जिस वजह से वह अपना घर और दुनियादारी छोड़कर गुफा में संन्यासी की तरह रहने लगे थे। वह 20 साल तक इसी तरह गुफा में रहे। जिस वजह से इन्हें ‘सोशल डिस्टेंसिंग किंग’ कहा जा रहा है।

वापिस लौटे तो मिला कोरोना का सदमा

20 साल बाद अब पैंटा पेट्रोविक अपने शहर लौटे हैं। लेकिन यहां अब उन्हे कुछ भी पहले जैता नहीं मिला। बल्कि जब वह लौंटे तो वह काफी हैरान थे। यहां आने पर उन्होंने लोगों को चेहरे पर मास्क लगाए हुए देखा। यह दृश्य उनके लिए काफी हैरानी भरा था। लोगों से बातचीत करने पर उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की जानकारी मिली। जिसे जानने के बाद वह बिल्कुल हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि जब वह गुफा में जिंदगी जीने के लिए गए थे, तो दुनिया के हालात काफी बेहतर थे।

कोरोना वैक्सीन लगवाने की सलाह

वहीं आस-पास के लोगों से बात करने बाद लोगों ने पैंटा को कोरोना की वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। लेकिन कई लोग ऐसे भी मिले जिन्होंने अलग-अलग वजहों से अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है। हालांकि पैंटा पेट्रोविक ने कोविड 19 वैक्सीन की जानकारी होते ही टीका लगवाकर खुद को सुरक्षित कर लिया। साथ ही बाकी लोगों को भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की सलाह भी दी है ।