newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानियों को लेकर तुर्की का बड़ा कदम, 40 लोगों को देश से निकाला

Turkey Pakistan: साल 2019 में ही, तुर्की(Turkey) ने अपने यहां अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 7 पाकिस्तानियों(Pakistanis) को गिरफ्तार किया था। उन्हें टीके-710 फ्लाइट से पाकिस्तान वापस भेजा गया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के करीबी दोस्त देशों में शुमार तुर्की ने इमरान खान सरकार को तगड़ा झटका देते हुए अपने यहां अवैध रूप से रह रहे 40 पाकिस्तानियों को देश से निकाल दिया है। बता दें कि इस तुर्की के इस कदम से इमरान खान सकते में हैं। गौरतलब है कि तुर्की ने जिन पाकिस्तानियों को अपने देश से निकाला है, वो अवैध तरीके से तुर्की में रह रहे थे। इनके पास कोई वैध कागज नहीं था। इस खबर को लेकर पाकिस्तान के प्रमुख अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक की केंद्रीय जांच एजेंसी ने भी 40 पाकिस्तानियों के प्रत्यर्पण की पुष्टि की है। खबर में कहा गया है कि, तुर्की के अलग-अलग शहरों में पाकिस्तान के नागरिक रह रहे थे और उन्हें इस्लामाबाद वापस भेज दिया गया है। जिन लोगों को तुर्की से निकाला गया है, उनको लेकर अधिकारियों का कहना है कि तुर्की से भेजे गए पाकिस्तानियों के रहने-खाने का इंतजाम इस्लामाबाद एयरपोर्ट में ही कर दिया गया है।

turkey president

अधिकारियों का कहना है कि वो अभी वहीं रह रहे हैं। इसके लिए दोनों देशों की गैर-सरकारी संस्थाओं ने एक समझौता किया था। इसी के तहत, इन पाकिस्तानियों की मदद की जा रही है। वहीं इससे पहले भी तुर्की ने 1 अप्रैल 2019 को अवैध रूप से रह रहे 47 पाकिस्तानियों को प्रत्यर्पित किया था। इन लोगों को एक विशेष विमान के जरिए शारजाह के रास्ते इस्लामाबाद लाया गया था।

Imran Khan

बता दें कि साल 2019 में ही, तुर्की ने अपने यहां अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 7 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया था। उन्हें टीके-710 फ्लाइट से पाकिस्तान वापस भेजा गया था। एक रिपोर्ट की मानें तो दुनिया के कई देशों से पिछले 6 सालों में करीब पांच लाख अवैध प्रवासियों को पाकिस्तान वापस भेजा जा चुका है। यह आंकड़ा यहीं नहीं रुकता, बल्कि पिछले छह सालों में दुनिया भर के 134 देशों से कुल 5,19000 पाकिस्तानी घर लौटाए जा चुके हैं।