newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jagbir Singh Brar joined BJP : पंजाब में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका, जालंधर कैंट से पूर्व विधायक जगबीर बराड़ ने ज्वाइन की बीजेपी

Jagbir Singh Brar joined BJP : जगबीर सिंह बराड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने बीजेपी में आने का फैसला लिया। बराड़ ने कहा, आम आदमी पार्टी को छोड़ने की एक ही वजह है जो वादे उन्होंने किए थे वो पूरे नहीं किए। आज पंजाब पीछे जा रहा है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। जालंधर कैंट से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ आज बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बराड़ को सदस्यता ग्रहण कराई।

आम आदमी पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज के चलते जगबीर ने खेमा बदलने का फैसला किया। आम आदमी पार्टी से पहले जगबीर शिरोमणि अकाली दल में थे। लगभग एक साल पहले ही उन्होंने शिअद छोड़कर आप ज्वाइन की थी। जालंधर कैंट क्षेत्र में जगबीर सिंह बराड़ की अच्छी-खासी पकड़ मानी जाती है। पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है। प्रदेश में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस, शिअद और बीजेपी हर कोई एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। जगबीर के आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में आने से निश्चित तौर पर चुनाव में बीजेपी को फायदा और आप को नुकसान उठाना होगा।

बीजेपी में शामिल होने के बाद जगबीर सिंह बराड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने बीजेपी में आने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद पंजाब पर रहे ताकि प्रदेश तरक्की कर सके। आम आदमी पार्टी को छोड़ने की एक ही वजह है जो वादे उन्होंने किए थे वो पूरे नहीं किए। आज पंजाब पीछे जा रहा है।

बराड़ बोले, केंद्र सरकार के बिना पंजाब का भला नहीं हो सकता लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी जिद पर अड़कर बिना बात केंद्र से बैर किए हैं। हाल ही में जालंधर लोकसभा सीट से सांसद सुशील कुमार रिंकू भी आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। रिंकू को बीजेपी ने जालंधर से लोकसभा का अपना उम्मीदवार भी बनाया है।