newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उमराव जान बनी रानी चटर्जी, मुजरा देखकर आप भी कहेंगे “तबाह हो गए”

Bhojpuri actress Rani Chatterjee performed mujra dance wearing heavy garara: फैंस भी एक्ट्रेस के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं और डांस को फायर बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- गजब..आप कितनी खूबसूरत लग रही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपने तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया है।

नई दिल्ली।भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ऑल राउंडर हैं और ये बात सभी लोग जानते हैं कि रानी जितनी ज्यादा अच्छी एक्टिंग करती हैं उससे ज्यादा अच्छा डांस भी करती है। कई बार सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने डांस का टैलेंट दिखा चुकी हैं लेकिन अब एक्ट्रेस ने शानदार क्लासिकल मुजरा शेयर किया है,जिसमें वो उमराव जान जैसी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


हैवी गरारा में रानी चटर्जी

सोशल मीडिया क्वीन रानी चटर्जी हमेशा कुछ मन कुछ सोशल मीडिया पर जरूर डालती हैं। रानी ने अपनी शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मुजरा करती दिख रही हैं। वीडियो में रानी ने हैवी मेहरुन कलर का गरारा पहना है और पासा भी लगा रखा है। रानी वीडियो में अच्छे-अच्छे एक्सप्रेशन देने के साथ स्टेप भी कर रही हैं। वीडियो को शेयर कर रानी ने लिखा- अहा ये तो मैं पोस्ट करना भूल ही गई थी… लो जी तबाह हो गए ये मेरी एक शूट का बिहाइंड द सीन है। कैसा लगा। बता दें कि रानी के हैवी आउटफिट को कविता-सविता क्रिएशन ने बनाया है, जो बेहद खूबसूरत हैं।


फैंस कर रहे तारीफ

फैंस भी एक्ट्रेस के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं और डांस को फायर बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- गजब..आप कितनी खूबसूरत लग रही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपने तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया है। एक अन्य ने लिखा- उम्दा…इस अवतार में आप बहुत प्यारी लग रही हैं। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो रानी की फिल्म दीदी नंबर वन आने वाली है। फैंस फिलहाल एक्ट्रेस की फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं