newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

First Time Public Holiday On Ram Navami In Bengal : बंगाल में पहली बार रामनवमी पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आखिर सीएम ममता बनर्जी के इस हृदय परिवर्तन की क्या है वजह?

First Time Public Holiday On Ram Navami In Bengal : बंगाल में रामनवमी पर न तो कभी छुट्टी होती थी और न ही शोभायात्रा निकालने की अनुमति मिलती थी। इस पर बीजेपी हमेशा ममता बनर्जी पर हमलावर रही है। पीएम मोदी ने आज ही ममता पर रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर निशाना साधा है।

नई दिल्ली। बंगाल में पहली बार ऐसा होगा जब कल रामनवमी के मौके पर सरकारी छुट्टी रहेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मार्च में ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी थी। प्रदेश में कल सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बंगाल में दुर्गा पूजा, काली पूजा का त्योहार बहुत बड़े स्तर में मनाया जाता है। इसके अलावा कई अन्य त्योहारों पर सार्वजनिक छुट्टी रहती है, मगर रामनवमी पर न तो कभी छुट्टी होती थी और न ही शोभायात्रा निकालने की अनुमति मिलती थी। इस बात को लेकर बीजेपी हमेशा तृणमूल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर रही है।

ममता बनर्जी को कभी भी जय श्रीराम का नारा लगाते हुए नहीं सुना गया, बल्कि जय श्रीराम का नारा लगाने वालों पर ममता भड़क जाया करती हैं। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो ममता बनर्जी को राम नवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मजबूर होना पड़ा? आखिर ममता बनर्जी के इस हृदय परिवर्तन की वजह क्या है? कहीं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदू वोटरों को रिझाने के लिए ममता बनर्जी ने यह घोषणा तो नहीं की है। खैर ममता बनर्जी ने चाहे चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया हो या सचमुच श्रीराम के प्रति उनका हृदय परिवर्तन हुआ हो, दोनों ही सूरतों में ममता के इस फैसले से रामभक्त खुश हैं।

इससे पहले आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के रायगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि टीएमसी के बंगाल में किस चीज की परमीशन मिलेगी और किसकी नहीं मिलेगी ये कानून तय नहीं करता, ये टीएमसी के गुंडे तय करते हैं। पीएम बोले, बंगाल में रामनवमी के लिए शोभा यात्रा की अनुमति नहीं मिलती है। इसके लिए भक्तों को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। लेकिन रामनवमी और दुर्गा पूजा की शोभा यात्रा पर पथराव करने वालों को टीएमसी ने पूरी परमीशन दे रखी है।