newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tejas 2.0: 6500 किलो के 13 हथियार, 1500 किलोमीटर तक मार, दुश्मन को दहलाने के लिए मोदी का आत्मनिर्भर प्लान तैयार

Tejas 2.0: बता दें कि भारतीय वायुसेना अभी तेजस मार्क-1 इस्तेमाल करती है उससे ज्यादा ये एडवांस और हेवी है और हेवी होने के कारण इसमें ज्यादा मिसाइलें लगा सकते है। इसके अलावा पेलोड ज्यादा होने के फ्यूल टैंक भी लगा सकते है और ये ज्यादा दूर तक भी उड़ान भर सकता है। भारतीय वायुसेना की क्षमता में काफी इजाफा होगा अगर तेजस मार्क-2 बनना शुरू हो जाता है और भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाता है।

नई दिल्ली। डिफेंस सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एलसीए तेजस मार्क-2 लड़ाकू विमान के निर्माण को मंजूरी दे दी है। बता दें कि एलसीए तेजस मार्क-2 स्वेदशी तेजस विमान का एडवांस वर्जन होगा। इसमें ज्यादा ताकतवर इंजन, रेडर और सेंसर्स लगे होंगे। तेजस मार्क-2, तेजस मार्क-1 की तुलना में ज्यादा हथियार लेकर उड़ान भर सकेगा। ये विमान वायुसेना में शामिल मिराज 2000, जगुआर और मिग-29 की जगह लेगा। इस फाइटर जेट का रोल इसी साल आउट होना है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो 2027 से इसका सीरील प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

बता दें कि भारतीय वायुसेना अभी तेजस मार्क-1 इस्तेमाल करती है उससे ज्यादा ये एडवांस और हेवी है और हेवी होने के कारण इसमें ज्यादा मिसाइलें लगा सकते है। इसके अलावा पेलोड ज्यादा होने के फ्यूल टैंक भी लगा सकते है और ये ज्यादा दूर तक भी उड़ान भर सकता है। भारतीय वायुसेना की क्षमता में काफी इजाफा होगा अगर तेजस मार्क-2 बनना शुरू हो जाता है और भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाता है। हालांकि तेजस मार्क-2 को मंजूरी दी गई है और इसका फाइटर जेट का डिजाइन तैयार हो चुका है। पहले इसका प्रोटोटाइप बनाया जाएगा और फिर इसका निर्माण किया जाएगा।

वहीं केंद्र सरकार द्वारा एलसीए तेजस मार्क-2 को ज्यादा प्रभावी मॉडल के विकास को मंजूरी दिए जाने पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि, भारत सरकार ने एलसीए तेजस मार्क-2 के डेवलपमेंट का अप्रूवल दिया है। ये indigenous फाइटर एयरक्राफ्ट डेवलपमेंट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे डोमेस्टिक एयरक्राफ्ट मैनुफैचरिंग को ज्यादा बढ़ावा मिलेगा और आत्मनिर्भरता और भी मजबूत बनेगा। इसके साथ इंडियन एयरफोर्स में फाइटर स्क्वाडन की गिनती कम होती जा रही है और इसलिए बहुत जरूरी है कि एलसीए तेजस मार्क-2 का डेवलपमेंट और induction समय पर किया जाएगा।

जानिए इस स्वदेशी फाइटर जेट की खूबियां-

अब आपको एलसीए मार्क 2 फाइटर जेट (LCA Mk2 Fighter Jet) की कुछ खूबियों के बारे में बता देते हैं। सबसे पहले ये जान लीजिए कि LCA Mark 2 फाइटर जेट में एक या दो क्रू बैठ सकते हैं। इसके बाद इसकी लंबाई की बात करें तो ये करीब 47.11 फीट होने वाली है। विंगस्पैन 27.11, जबकि ऊंचाई 15.11 फीट होगी। इसके अधिकतम टेकऑफ वजन 17,500 किलोग्राम होगा। इसके अलावा ये अपने साथ 6500 किलोग्राम वजन उठाकर उड़ने की क्षमता रखता है।