newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tragic Accident in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप पलटी, 18 की मौत, 4 अन्य घायल

Tragic Accident in Chhattisgarh : पीएम नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी संवेदना प्रकट की। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा मीटिंग कैंसिल कर तुरंत ही रायपुर से कवर्धा के लिए रवाना हो गए।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आज दोपहर एक बड़ा ही दर्दनाक सड़क हादसे हो गया। मजदूरों को लेकर जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 18 मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में 14 महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। इस घटना का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक ये सभी मजदूर तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल में गए थे। तेंदुपत्ता तोड़ने के बाद पिकअप में सवार होकर सभी जंगल से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

जब पिकअप पलटी तो बहुत से मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे के बीच चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। वहां का भयानक मंजर देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। इसके बाद पुलिस को फोन किया गया और आनन फानन में स्थानीय लोगों ने मजदूरों को पिकअप के नीचे से निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। उधर, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा को जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली उन्होंने अपनी मीटिंग कैंसिल कर दी और तुरंत ही रायपुर से कवर्धा के लिए रवाना हो गए। विजय शर्मा कवर्धा के विधायक भी हैं, वहां जाकर वह घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।