newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि में गलती से भी न करें ये 8 काम, वरना झेलना पड़ेगा माता रानी का गुस्सा

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के समय में कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। कहा जाता है कि अगर कोई नवरात्रि में इन कामों को करता है तो उसे दरिद्रता के साथ-साथ कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ सकता है। तो आइए अब उन कामों के बारे में भी जान लेते हैं जिन्हें नवरात्रि के समय में नहीं करने चाहिए।

नई दिल्ली। हिंदु धर्म में नवरात्रि के त्योहार का खास महत्व होता है। ‘नवरात्रि’ संस्कृत के 2 शब्दों नव और रत्रि से मिलकर बना है जिसका अर्थ होता है 9 रातें। नवरात्रि के इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है। वैसे तो पूरे साल भर में 4 नवरात्रे आते हैं लेकिन इनमें से दो नवरात्रियों का ज्यादा महत्व होता है। ये चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि हैं। चैत्र नवरात्रि मार्च-अप्रैल महीनें में आती हैं और शारदीय नवरात्रि सितंबर-अक्टूबर महीनें के बीच आती हैं। नवरात्रि में मां की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा मिलती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के समय में कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। कहा जाता है कि अगर कोई नवरात्रि में इन कामों को करता है तो उसे दरिद्रता के साथ-साथ कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ सकता है। तो आइए अब उन कामों के बारे में भी जान लेते हैं जिन्हें नवरात्रि के समय में नहीं करने चाहिए।

navratri chaitra

नवरात्रि में न करें ये काम

नाखून काटना- नवरात्रि के 9 दिनों में नाखून नहीं काटने चाहिए। आपने देखा भी होगा कि कई लोग नवरात्रि के शुरू होने से पहले ही अपने नाखून काट लेते है, ताकि 9 दिनों में नाखून काटने की जरूरत न पड़े। कहा जाता है कि ऐसा करने से देवी क्रोधित हो जाती हैं। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।

बाल कटवाना- नवरात्र में कटिंग और शेविंग नहीं करानी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि नवरात्र के समय में बाल कटवाने से भविष्य में सफल होने की संभावना कम हो जाती हैं। इसलिए 9 दिनों तक बाल और शेविंग कर वाने से बचना चाहिए।

लेदर की चीजें पहनना- नवरात्रि के 9 दिनों में चमड़े के बेल्ट, जूते, जैकेट, ब्रेसलेट आदि नहीं पहनने चाहिए। इसके पीछे की वजह ये है कि चमड़ा जानवरों की खाल से बना होता है और इसे पवित्र नहीं माना जाता है। इसलिए नवरात्रि में लेदर से बनी चीजों दूर रहना चाहिए।

navratri

नॉनवेज खाना- नवरात्र के 9 दिनों में देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। इन 9 दिनों तक देवी के भक्त उपवास रखते हैं और देवी मां की पूजा अर्चना करते हैं। इसलिए नवरात्रि के दौरान सभी प्रकार के नॉनवेज नहीं खाना चाहिए।

प्याज-लहसुन खाना- हिंदू धर्म में प्याज और लहसुन को तामसिक भोजन के रूप में माना जाता है। नवरात्रि के समय में तामसी खाद्य पदार्थों का सेवन करना अशुभ माना जाता। इसलिए 9 दिनों तक सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए।

शराब का सेवन करना- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी पवित्र समारोह या त्योहार में शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। चैत्र नवरात्रि देवी मां की आराधना के लिए सबसे पवित्र माने जाते हैं, इसलिए नवरात्रि पूजा के 9 दिनों के दौरान शराब का सेवन करने से बचना चाहिए।