newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diwali 2020 : इस दिन है दिवाली… जानें लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त

Diwali 2020 : दीपों के पर्व दिवाली (Diwali 2020) के दिन धन और ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी और प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा (Pooja) की जाती है। हिंदी पंचाग के अनुसार, दिवाली का त्योहार हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है।

नई दिल्ली। दीपों के पर्व दिवाली (Diwali 2020) के दिन धन और ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी और प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा (Pooja) की जाती है। हिंदी पंचाग के अनुसार, दिवाली का त्योहार हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस​ दिन घरों की साफ सफाई की जाती है और दीपक या रोशनी से घरों, मंदिरों और चौराहों को सजाया जाता है।

diwali-3

दिवाली तिथि

इस वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 14 नवंबर दिन शनिवार को है। अमावस्या तिथि का प्रारंभ 14 नवंबर को दोपहर में 02 बजकर 17 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन 15 नवंबर को दिन में 10 बजकर 36 मिनट तक है। ऐसे में दिवाली का त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाएगा।

diwali 1
पूजा का मुहूर्त

इस वर्ष लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त प्रदोष काल में 1 घंटा 56 मिनट के लिए बन रहा है। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम को 05 बजकर 28 मिनट से शाम 07 बजकर 24 मिनट के मध्य है। यह मुहूर्त प्रदोष काल की पूजा का है।