newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weekly Vrat-Tyohar : हरियाली तीज और नाग समेत इस हफ्ते पड़ेंगे यह व्रत और त्योहार

Weekly Vrat-Tyohar : सावन के महीनें में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। साथ ही सुख-समृद्धि मिलने की मान्यता भी है। वहीं अब इस सप्ताह में हरियाली तीज और नाग पंचमी समेत कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं।

नई दिल्ली। भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना शुरू हो गया है। हिंदू पंचांग के मुताबिक इस महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं। इस महीने में भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस महीनें में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। साथ ही सुख-समृद्धि मिलने की मान्यता भी है। वहीं अब इस सप्ताह में हरियाली तीज और नाग पंचमी समेत कई व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं।

mahashivratri

इस हफ्ते पड़ने वाले व्रत और त्योहार

10 अगस्त: शुक्ल द्वितीया

10 अगस्त को सावन की शुक्ल द्वितीया सायं 6.06 बजे तक रहेगी जिसके बाद तृतीया लग जाएगी। इस दिन भौम व्रत, मां गौरी दुर्गा पूजा और स्वामी करपात्री जी जयंती मनाई जाएगी।

11 अगस्त: हरियाली तीज

11 अगस्त को हरि तृतीया होगी, जिसे हरियाली तीज भी कहा जाता है, दिन स्वर्ण गौरी व्रत किया जाता है।

ganesh

12 अगस्त: गणेश चतुर्थी

12 अगस्त को श्रावण शुक्ल चतुर्थी होगी जिसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान श्री गणेश का उत्तम व्रत किया जाता है।

nag-panchami

13 अगस्त: नाग पंचमी

13 अगस्त को श्रावण शुक्ल पंचमी रहेगी, जिसे नाग पंचमी भी कहा जाता है। इस दिन श्री नाग पंचमी व्रत होता है। नागपूजा एवं नागकूप यात्रा होती है।

14 अगस्त: शीतलाषष्ठी

14 अगस्त को श्रावण शुक्ल षष्ठी रहेगी, इस दिन श्री शीतलाषष्ठी व्रत किया जाएगा।

shiva, lodrd shiv, pradosh vart

15 अगस्त: शीतला सप्तमी   

15 अगस्त को श्रावण शुक्ल सप्तमी पड़ेगी। इस दिन श्री शीतला सप्तमी व्रत किया जाएगा। इसके साथ गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाई जाएगी।