newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maruti Recall Vehicles : मारुति सुजुकी ठीक करेगी अपनी पुरानी कारें, पांच मॉडल्स को किया रिकॉल

Maruti Recall Vehicles: मारुति सुजुकी या नेक्सा की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद मॉडल के आधार पर, और वाहन का चेसिस नंबर (एमए 3, उसके बाद 14-अंकों का अल्फा-न्यूमेरिक कोड) दर्ज करना होगा। जिससे यह पता लग जाएगा कि आपको अपने वाहन की जांच करानी है या नहीं। 

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को बड़ा एलान करते हुए अपनी कारों की 1.81 लाख यूनिट्स के रिकॉल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कंपनी चाहती है  कार की खराबी को चेक किया जाए और जांच करने के बाद उसे ठीक किया जाए। ताकि कार की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। कंपनी ने अपनी मर्जी से इन कार मॉडल्स को रिकॉल करने का आदेश जारी किया है। मारुति सुजुकी संभावित रूप से प्रभावित वाहनों के मालिकों से अधिकृत वर्कशॉप के जरिए संपर्क करेगी।

इन कारों को मंगाया वापस

मारुति सुजुकी ने एक प्रेस बयान देते हुए कहा कि रिकॉल ऑर्डर में Ciaz, S-Cross, Vitara Brezza, Ertiga और XL6 के पेट्रोल मॉडल को वापस मंगवाया गया है। इनमे सिर्फ वे गाड़ियां शामिल की गई हैं जिन्हे 4 मई 2018 से लेकर 27 अक्तूबर, 2020 के बीच बनाया गया था। इन सभी कारों के वापस आने के बाद इनके मोटर जेनरेटर यूनिट का निरीक्षण किया जाएगा और खराबी पाए जाने पर, इसे बदला भी जाएगा। इस पर कंपनी का कहना है कि इसके लिए कार मालिक को किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना होगा और इसका खर्च कंपनी उठाएगी।

खुद करें चेक

आपकी कार भी इस रिकॉल के दायरे में शामिल है या नहीं, ग्राहक इसकी जांच खुद कर सकते हैं। इसके लिए आपको मारुति सुजुकी या नेक्सा की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद मॉडल के आधार पर, और वाहन का चेसिस नंबर (एमए 3, उसके बाद 14-अंकों का अल्फा-न्यूमेरिक कोड) दर्ज करना होगा। जिससे यह पता लग जाएगा कि आपको अपने वाहन की जांच करानी है या नहीं।

Maruti S-Presso 2

मारुति कंपनी ने दी यह सलाह

कार में खराबी पाए जाने वाले पार्ट्स को बदलने की प्रक्रिया नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। तब तक के लिए, मारुति सुजुकी ने इन रिकॉल की गई यूनिट्स के मालिकों को सलाह दी है कि वे पानी भरे क्षेत्रों में ड्राइविंग करने से परहेज करें। इसके साथ ही इन वाहनों में बिजली और इलेक्ट्रॉनिक हिस्सों पर सीधे पानी के छिड़काव से बचने के लिए भी कहा है।