newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

International Travel Airfares: विदेश यात्रा का मन है तो हो जाइए तैयार, इतना सस्ता होने जा रहा विमान का किराया

International Travel Airfares: दुनियाभर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच जल्द ही भारत में पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। रविवार  को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया इसी महीने की 27 तारीख से वैश्विक कनेक्टिविटी पर लगे सारे प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।

नई दिल्ली। अगर आप हवाई उड़ान के जरिए विदेश यात्रा करना चाहते हैं, तो आप ये खबर पढ़कर यकीनन खुशी के मारे झूम उठेंगे। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच जल्द ही भारत में पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। रविवार  को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी। सिंधिया ने बताया इसी महीने की 27 तारीख से वैश्विक कनेक्टिविटी पर लगे सारे प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। सोने पर सुहागा वाली बात ये है कि, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू होने से विदेश जाना सस्ता हो सकता है। दरअसल, लंबे वक्त से बंद पड़ी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के कारण एयरलाइंस को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचा था। लगभग 2 साल के अंतराल के बाद शुरू हो रही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकटों में 40 फीसदी की गिरावट आ सकती है। फलाइट्स की संख्या बढ़ने के कारण ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।

UAE FLIGHTS

हालांकि, डोमेस्टिक यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर भी है। दरअसल, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भारत में हवाई यात्रा महंगी हो गई है। ट्रैवल एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दो से चार हफ्तों में डोमेस्टिक सेक्टर के कुछ मुख्य मार्गों पर हवाई किराये में 15 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। ट्रैवल एजेंसी इक्सिगो के मुताबिक दिल्ली-मुंबई की बुकिंग के लिए एकतरफा हवाई किराये में 26 फीसदी की महंगाई हुई है। दिल्ली से मुंबई का हवाई किराया 5,119 रुपये हो गया है, जो 7 फरवरी तक कुल 4,055 रुपये था।

Ethiopian-airline-flight-plane

गौरतलब है कि, रूस और यूक्रेन में जारी जंग की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी। अभी भी तेल का भाव 110 डॉलर प्रति बैरल पर है। कच्चे तेल में बढ़ोतरी से इस साल विमान ईंधन की कीमतों में पांचवीं बार बढ़ोतरी हुई है। 1 मार्च 2022 को देश में जेट फ्यूल की कीमतों में 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। जिसके चलते हवाई यात्रा महंगी हो गईं हैं।