newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Update: अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, SEBI के बैन के बाद उठाया कदम

Big Update: रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADG) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। मार्केट रेगुलेटर SEBI की ओर से अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में लिस्टेड किसी भी कंपनी से जु़ड़ने पर रोक लगाने के बाद उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADG) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। मार्केट रेगुलेटर SEBI की ओर से अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में लिस्टेड किसी भी कंपनी से जु़ड़ने पर रोक लगाने के बाद उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया है। रिलायंस पावर ने शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में बताया, “नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनिल धीरूभाई अंबानी SEBI के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी के डायरेक्टर पद से हट गए हैं।” बता दें कि, SEBI ने फरवरी में अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के सभी डायरेक्टर्स को शेयर बाजार से जुड़ी कंपनियों के डायरेक्टर पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने आदेश दिया था। साथ ही अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कथित रूप से पैसा निकालने के आरोप में सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया था।

anil-ambani

अनिल अंबानी के इस्तीफे के बाद राहुल सरीन को ADG समूह की दोनों कंपनियों, आर-पावर और आर-इन्फ्रा के निदेशक मंडल ने पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। 72 वर्षीय राहुल सरीन सिविल सर्वेंट रहे हैं। इन्होंने 35 वर्षों तक लोक सेवा की है। वह केंद्र सरकार में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।


गौरतलब है कि अनिल अंबानी के इस्तीफे की खबर ऐसे समय में आई है, जब रिलायंस की कई कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इनमें रिलायंस इंफ्राटेल, रिलायंस टेलीकॉम, रिलायंस नवल और रिलायंस कैपिटल जैसी कंपनियां शामिल हैं।