newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना का असर : इंडिगो ने यात्रियों को दिया डबल सीट बुकिंग का ऑफर

एयरलाइन ने कहा, “6ई डबल सीट का विकल्प ट्रैवल पोर्टल, इंडिगो कॉल सेंटर के जरिए या एयरपोर्ट के काउंटर पर उपलब्ध नहीं होगा। सिंगल सीट बुक करा चुके यात्रियों को भी इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा।”

नई दिल्ली। प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के मकसद से एक यात्री के लिए दो सीटों की बुकिंग कराने का ऑफर लॉन्च किया है। ऑफर ‘6ई डबल सीट’ इंडिगो की वेबसाइट पर यात्रियों और ट्रैवेल एजेंट, दोनों के लिए उपलब्ध है।

indigo

एयरलाइन ने कहा, “6ई डबल सीट का विकल्प ट्रैवल पोर्टल, इंडिगो कॉल सेंटर के जरिए या एयरपोर्ट के काउंटर पर उपलब्ध नहीं होगा। सिंगल सीट बुक करा चुके यात्रियों को भी इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा।”

एयरलाइन की ओर से कहा गया है, “इस योजना के तहत पीसीएफ, यूडीएफ जैसे एयरपोर्ट शुल्कों में कोई रियायत नहीं मिलेगी और यह एयरलाइन का घटक मात्र रहेगा। ओरिजिनल बुकिंग के लिए चुकाए गए कुल किराये की तुलना में इस पर जीएसटी की दर कम रहेगी। अतिरक्त सीट के लिए शुल्क ऑरिजनल बुकिंग की तुलना में 25 फीसदी तक कम लगेगा। यह ऑफर 24 जुलाई से प्रभावी होगा।”