newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन के बीच पेटीएम फर्स्ट गेम्स के यूजर बेस में हुई तीन गुणा वृद्धि

लॉक डाउन के बीच भारत के लीडिंग गेमिंग डेस्टिनेशन पेटीएम फर्स्ट गेम्स ने घोषणा कर कहा कि उसने पिछले एक महीने में अपने यूजर बेस में 200 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।

नई दिल्ली। भारत के लीडिंग गेमिंग डेस्टिनेशन पेटीएम फर्स्ट गेम्स ने घोषणा कर कहा कि उसने पिछले एक महीने में अपने यूजर बेस में 200 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। पेटीएम फर्स्ट गेम्स ने यह जानकारी देते हुए कहा, “प्लेटफॉर्म पर पांच लाख से अधिक डेली एक्टिव गेमर हो गए है, जो अब 30 से 45 मिनट के बीच कहीं से भी इससे जुड़ रहे हैं।”

paytm first games
पेटीएम फर्स्ट के सुधांशु गुप्ता ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, “कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के चलते मॉल, मूवी थिएटर और पॉपुलर हैंगआउट ऑप्शन अस्थायी रूप से बंद हैं, ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग घर पर मनोरंजन के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन के उभर रहा है।”


गुप्ता ने आगे कहा, “हमारा एप अधिक संख्या में डाउनलोड किया जा रहा है। हमारे ऑनलाइन गेम में यूजर्स अधिक समय बिता रहे हैं, जिससे व्यस्तता में कई गुना वृद्धि हुई है। हमारे प्लेटफॉर्म पर नए यूजर्स की संख्या में तीन गुणा की वृद्धि हुई है। हमारे यूजर्स का आयु वर्ग 18 से 45 साल के बीच का है।” कंपनी ने कहा कि पिछले कई हफ्तों में प्रत्येक दिन 75 हजार से अधिक नए यूजर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं।


ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ने रम्मी, लूडो, तीन पत्ती, फेंटेसी क्रिकेट सहित 100 से अधिक लोकप्रिय गेम लॉन्च किए गए हैं।