newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के साथ-साथ अब जीका वायरस का फैला आतंक, देश के कई राज्यों में बढ़ी चिंता, अलर्ट पर केंद्र सरकार

Zika Virus : राज्य में जीका वायरस के हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल ने नजर रखने के लिए सोमवार को एक हाई लेवल टीम को महाराष्ट्र भेजा है। जो राज्य में जीका वायरस की स्थिति का आंकलन करेगी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के 40 हजार से अधिक मामले अभी सामने आ रहे हैं। ऐसे में इस महामारी से निजात पूरी तरह मिले उसके पहले ही एक और वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि देश में अब कोरोना वायरस के साथ-साथ जीका वायरस भी तेजी से पैर पसार रहा है। गौरतलब है कि जीका वायरस कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में भी तेजी से फैल रहा है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। राज्य में जीका वायरस के हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल ने नजर रखने के लिए सोमवार को एक हाई लेवल टीम को महाराष्ट्र भेजा है। जो राज्य में जीका वायरस की स्थिति का आंकलन करेगी। यह फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पुणे में जीका वायरस का पहला मामला मिलने के बाद लिया है। पुणे में आए जीका वायरस के मामले पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में महाराष्ट्र भेजी गई टीम की जानकारी दी।

zika

उन्होंने जानकारी दी कि, महाराष्ट्र में तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम में क्षेत्रीय निदेशक, पुणे के कार्यालय से एक जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर), आईसीएमआर, नई दिल्ली से एक कीट विज्ञानी (एंटोमोलॉजिस्ट) शामिल हैं। बता दें कि यह टीम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वायरस की स्थिति देखेगी। यह टीम इस बात का भी आकलन करेगी कि क्या जीका प्रबंधन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जो कार्य योजना है वो लागू की जा रही है नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह टीम राज्य में जीका वायरस को कंट्रोल करने के लिए जो जरूरी कदम होंगे, उसे अमल में लाने के लिए सिफारिश करेगी।

corona

वहीं देश में कोरोना के मामलों पर गौर करें तो सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,134 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 36,946 रिकवरी हुई और 422 लोगों की एक दिन में कोरोना से मौत हुई। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 3,16,95,958 हैं, 4,13,718 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि सरकारी आंकड़ें के मुताबिक कोरोना की वजह से अभी तक देश में 4,24,773 लोगों की जान गई है।