newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना टेस्टिंग के मामले में भारत में अव्वल राज्य यूपी, महाराष्ट्र जैसे राज्यों को पछाड़ा

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69,921 नए मामले सामने आए, 819 मौतें हुईं हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69,921 नए मामले सामने आए, 819 मौतें हुईं हैं। इस बीच भारत ने अब तक 4 करोड़ 30 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए हैं। इनमें भी 1 करोड़ 22 लाख से ज्यादा टेस्ट सिर्फ पिछले 15 दिनों के भीतर किए गए हैं।

delhi corona

सबसे ज्यादा टेस्ट तमिलनाडु (Tamil Nadu), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) ने किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। गौरतलब है कि भारत ने बीते एक महीने के दौरान कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार बहुत तेजी के साथ बढ़ाई है। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमितों के रोज आने वाले नए मामलों की तेजी के पीछे अधिक टेस्टिंग स्पीड एक कारण है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए टेस्टिंग के आंकड़े में सबसे जबरदस्त छलांग यूपी ने लगाई है। ताजा आंकड़े के मुताबिक उत्तर प्रदेश टेस्टिंग के मामले में तमिलनाडु से थोड़ा सा पीछे है। तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। देश में महाराष्ट्र इकलौता राज्य जहां पर कोरोना मरीजों की कुल संख्या 8 लाख के आंकड़े तक पहुंचने वाली है।

Tamil Naidu Corona

मार्च महीने के आखिरी से महाराष्ट्र संख्या के मामले में देश में नंबर वन पर बना हुआ है। राजधानी मुंबई में सरकार और बीएमसी के अत्यधिक प्रयासों के बाद महामारी को रोकने में सफलता तो मिली है लेकिन अन्य जिलों में रफ्तार तेज हो गई है।