newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिंगापुर मलेशिया से हनीमून मना कर लौटा IAS अधिकारी हुआ निलंबित और आइसोलेट, केरल से क्वॉरेंटाइन तोड़ के यूपी आया था

2016 बैच के आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कम से कम दो सप्ताह तक घर में रहने की सलाह दी थी, लेकिन वे बिना किसी को बताए लापता हो गए।

नई दिल्ली। केरल में तैनात आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा को निलंबित और आइसोलेट कर दिया गया है। उन्हें उनके परिवार समेत उनके घर में ही आइसोलेट किया गया है। अनुपम मिश्रा हाल ही में सिंगापुर और मलेशिया से हनीमून मनाकर लौटे थे।

corona kit

कोरोना का संदिग्ध होने के बाद उन्हें केरल में क्वॉरेंटाइन किया गया था मगर वे क्वॉरेंटाइन तोड़कर केरल से निकल गए थे। आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा और उनके परिवार के दूसरे सदस्योंं को 13 अप्रैल तक के लिए उनके सुल्तानपुर स्थित घर मेंं आइसोलेट कर दिया गया है। इस दौरान भी किसी से मिल नहीं सकेंगे।

Home Quarantine

इससे पहले केरल के आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा को निलंबित भी किया जा चुका है। उनके उपर निर्देशों के उल्लंघन का आरोप है। अनुपम मिश्रा विदेश से हनीमून मना कर हाल में लौटे थे। उनमें कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनको घर में ही क्वारंटाइन रखा गया था। पर वे 21 मार्च को वो बिना किसी को सूचना दिए वहां से लापता हो गए।

Anupam Mishra

2016 बैच के आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कम से कम दो सप्ताह तक घर में रहने की सलाह दी थी, लेकिन वे बिना किसी को बताए लापता हो गए। क्वारंटाइन से लापता होने को लेकर उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है।