newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 62%, सोमवार को देश में हुआ इतने लाख से ज्यादा टेस्ट

कोरोना जैसी महामारी के दुनिया भर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.84 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 6.97 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का आंकड़ा 18 लाख के पार पहुंच गया है। इस बीच राहत की खबर ये है कि इस 18 लाख के आंकड़ें में ठीक होने वालों की संख्या 12 लाख 30 हजार 510 हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 52060 नए केस देखने को मिले हैं। अब तो हालत ये है कि एक दिन में अमेरिका और ब्राजील में भी इतने केस नहीं आ रहे हैं जितने भारत में आ रहे हैं।

vaccinecoronavirus

नए कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी के साथ देशभर में इसकी वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 803 लोगों की जान चली गई है और अबतक यह वायरस देशभर में कुल 38948 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। हालांकि नए मामले सामने आने के साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस से 44306 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 66 प्रतिशत के ऊपर आ गया है। अबतक देश में 12,30,509 लोग पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं। देश में अब 586298 एक्टिव मामले हैं।

Corona Test

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए भारत में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है और रोजाना रिकॉर्डतोड़ टेस्टिंग हो रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार सोमवार को देश में 6.61 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं जो एक दिन में हुए अबतक के सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। अबतक देश में कुल 2.08 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

corona Virus

कोरोना जैसी महामारी के दुनिया भर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.84 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 6.97 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.16 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।