newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देशभर में अबतक कोरोना से हुई 23 हजार से अधिक मौतें, साढ़े पांच लाख से ज्याादा हुए हैं ठीक

देश में अब तक 1 करोड़ 18 लाख 6 हजार 256 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 2 लाख 19 हजार 103 टेस्ट रविवार को किए गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए सरकार कितनी भी कोशिश कर रही हो लेकिन सच यही है कि रोजाना 25 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो देशभर में कोरोना के कुल 8 लाख 78 हजार 254 मामले हो चुके हैं।

Corona Test

वहीं देश में अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 23 हजार 174 तक पहुंच गई है। फिलहाल सक्रिय मामलों की बात करें तो 3 लाख 01 हजार 609 मामले देशभर में सक्रिय हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना के सक्रिय मामलों से कहीं ज्यादा संख्या इस बीमारी से ठीक होने वालों की है। बता दें कि कोरोनावायरस से देशभर में अबतक 5 लाख 53 हजार 471 लोग ठीक हुए हैं। बता दें कि पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के 28 हजार 701 नए मामले सामने आए हैं और 500 मौतें हुईं हैं।

corona vaccine trial

देश में कोरोना की वजह से बने हालात पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)ने जानकारी दी कि, देश में अब तक 1 करोड़ 18 लाख 6 हजार 256 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 2 लाख 19 हजार 103 टेस्ट रविवार को किए गए हैं।