newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IIT बॉम्बे की रिपोर्ट ने जगाई आस, मुंबई के अंदर दो हफ्ते में होगा कोरोना काबू, देश के हालत भी सुधरेंगे

कोरोना महामारी के बीच आईआईटी बॉम्बे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में अभी दो हफ्तों का और समय लगेगा।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच आईआईटी बॉम्बे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण में अभी दो हफ्तों का और समय लगेगा। रिपोर्ट के मुताबिक देश में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले इधर बढ़े हों लेकिन बहुत जल्द हालात में सुधार होगा। लेविट्स मेट्रिक्स फॉर्म्युले का इस्तेमाल कर बनाई गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ये खबर मुंबई, महाराष्ट्र समेत पूरे देश के लिए उम्मीद बढ़ाने वाली है।

IIT Bombay

आईआईटी बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्राध्यापक डॉ. भास्करन रमण ने देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 केस को देखते हुए कोरोना पर नियंत्रण से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में लेविट्स मैट्रिक्स मैथमेटिकल फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए ग्राफिकल प्रेजेंटेशन तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट में अभी तक देश में आने वाले कोरोना केस, उनकी मृत्युदर और मौत के आंकड़ों को देखते हुए इसके नियंत्रण में आने का अनुमान लगाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई से कोरोना को लेकर जिस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं उसके मुताबिक मुंबई में रिकवरी रेट 70 प्रतिशत तक पहुंच गया है और मृत्युदर भी काफी कम हो गई है। इसी तरह की हालात आगे भी बने रहे तो दो हफ्तों के अंदर कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।

corona

मुंबई की तरह ही डॉ. रमण ने गणितीय आधार पर महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों के कोरोना के आंकड़ों की गणना की है। डॉ. रमण की ​रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में दो महीने में जबकि ​देश की राजधानी दिल्ली में एक महीने के अंदर स्थिति नियंत्रण में होगी। इसी के साथ गुजरात में एक महीने जबकि पूरे देश में दो से तीन महीने में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना महामारी की स्थिति अब नियंत्रण की ओर बढ़ने लगेगी। हालांकि रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि नियंत्रण का मतलब ये नहीं है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। ये रिपोर्ट अभी कोरोना से होने वाली मृत्युदर में कमी और रिकवरी रेट के आधार पर तैयार की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर दो से तीन महीने और सावधानी बरती जाए तो कोरोना को निश्चित रूप से हराया जा सकता है।

corona india

भारत में सामने आए कोविड-19 के 37,148 नए मामले, बीते दिन की तुलना में कम

भारत में बीते दिन 24 घंटे की अवधि में सामने आए 40,000 से अधिक कोविड-19 मामलों के बाद मंगलवार को मामलों में कमी देखी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों की अवधि में 37,148 नए मामले सामने आए हैं, जो कि सोमवार के आंकड़ों से 3,000 कम है। भारत में मंगलवार को कोविड-19 की संख्या 11,55,191 हो गई वहीं 587 नई मौतों के साथ मरने वाले लोगों की संख्या 27,497 हो गई। देश में इस संक्रमण से 7,24,577 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 4,02,529 है।