newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

24 लाख से अधिक हुए कोरोना से ठीक, एक्टिव मामलों की संख्या 7 लाख से ज्यादा

मंगलवार को जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो देशभर में कोरोना(Corona) के कुल मामले 31 लाख 67 हजार 324 तक पाई गई है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 58 हजार 390 है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब साढ़े 31 लाख के पार चली गई है। हालांकि इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख 04 हजार 348 है। मंगलवार को जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो देशभर में कोरोना के कुल मामले 31 लाख 67 हजार 324 तक पाई गई है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 58 हजार 390 है।

Corona

राहत की बात ये है कि इस वायरस से अबतक देशभर में 24 लाख 04 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 60 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं और 848 मौतें हुई हैं। रोजाना आने वाले मामलों की संख्या में अब वृद्धि होती जा रही है। जहां पहले हर रोज 50 हजार से अधिक मामले सामने आते थे, वहीं अब हर रोज 60 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि, कल(24 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,68,27,520 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,25,383 सैंपल 24 अगस्त को टेस्ट किए गए।

वहीं दिल्ली में कोरोना के हालात की बात करें तो दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 62 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं एक दिन पहले संक्रमण से 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,313 हो गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1061 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 13 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,62,527 हो गई है। आज दिल्ली में 1200 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।

Manohar Lala Khattar

कोरोना ने राजनीतिक गलियारों में भी अपना शिकार करना शुरू कर दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक नेताओं में हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। खट्टर ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी, साथ ही हाल के दिनों में अपने संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारनटीन होने और कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी है। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास से जुड़े करीब एक दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। स्पीकर के पहले विधानसभा के 6 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Lav Agrawal

वहीं केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल आज से फिर ड्यूटी पर लौट रहे हैं। लव अग्रवाल कोरोना को मात दे चुके हैं। 14 अगस्त को उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। लव अग्रवाल के बाद एक और स्वास्थ्य विभाग के एक और अफसर कोरोना संक्रमित हुए थे। लव अग्रवाल लॉकडाउन के दौरान रोजाना केंद्र सरकार की ओर से कोरोना आंकड़ों की जानकारी देते थे।