newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update: देश में कोरोना का कोहराम, बीते 24 घंटे में आए 2 लाख नए मामले, एक्टिव केस 14 लाख के पार

Corona Update: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों ने 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों ने 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,00,739 नए मामले आए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,038 हो गई है।

corona india

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,00,739 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है। वहीं, 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,20,03,415 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,84,549 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।