newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में कोरोना से सबसे कम मौतें, दूसरे देशों का आंकड़ा देखकर हैरान रह जाएंगे आप

इसी तरह भारत में जब 15,712 लोग कोरोना से प्रभावित थे, उस समय तक केवल 500 मौतें हुईं थीं। जबकि फ्रांस में इस बीच 14459 लोगों के प्रभावित होने पर ही 500 मौत हो चुकीं थीं।  इटली में 10149 लोगों के कोरोना प्रभावित होने पर 500 की मौत हो गई थी। 

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में भारत बेहद मजबूती के साथ लड़ रहा है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या बेहद कम है। भारत में दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना से मरने वालों की संख्या का अनुपात भी बेहद कम है। विश्वव्यापी आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं।

Corona Test

इन आंकड़ों के मुताबिक भारत में जब कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 4067 थी, उस समय केवल 100 मौत हुई थीं। जबकि इटली में 3089 लोगों के प्रभावित होने पर ही 100 मौतें हो चुकीं थीं। यूके में जब 2630 लोग प्रभावित थे, उस समय ही वहां 100 मौते हो चुकीं थीं।

इसी तरह भारत में जब 15,712 लोग कोरोना से प्रभावित थे, उस समय तक केवल 500 मौतें हुईं थीं। जबकि फ्रांस में इस बीच 14459 लोगों के प्रभावित होने पर ही 500 मौत हो चुकीं थीं।  इटली में 10149 लोगों के कोरोना प्रभावित होने पर 500 की मौत हो गई थी।

इसी तरह भारत में जब 31332 लोग कोरोना से प्रभावित थे तो 1000 मौतें हुईं थीं। जबकि फ्रांस में 22304 लोगों पर ही 1000 मौतें हो चुकीं थीं। इटली में हालात और भी खराब थे। यहां 15113 लोगों के कोरोना प्रभावित होने की सूरत में ही मौत का आंकड़ा 1000 पहुंच चुका था।

Jammu Kashmir Corona icon

यूके में 17089 लोग जब कोरोना प्रभावित थे तो मौत का आंकड़ा 1000 था और आयरलैंड में 18184 लोगों के कोरोना प्रभावित होने पर ही एक हजार मौत हो चुकी थी। इस तरह से भारत में कोरोना के हालात सबसे बेहतर हैं।