newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Spreading Virus: देश में लगातार बढ़ रहे हैं Omicron वैरिएंट के मरीज, संख्या बढ़कर हुई इतनी

देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 14 लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि के साथ ही इस वैरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो चुकी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 14 लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि के साथ ही इस वैरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो चुकी है। सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इनमें से 25 ठीक हो चुके हैं। वहीं, दिल्ली और तेलंगाना में 4-4, कर्नाटक में 5, गुजरात में 1 नया मरीज मिला। ओमिक्रॉन के मरीजों की लगातार और तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने भी समीक्षा बैठक की है। गुजरात में ओमिक्रॉन का ताजा केस मेहसाणा जिले की विजयपुर तहसील के एक गांव का है। यहां महिला स्वास्थ्य कर्मचारी बीमार हो गई। उसने विदेश यात्रा भी नहीं की है।

Coronavirus

दिल्ली में गुरुवार को ओमिक्रॉन के 10 मामले मिले। सभी पहले से हॉस्पिटल में हैं। इसके अलावा 40 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 38 को कोरोना है। कर्नाटक में 5 केस ओमिक्रॉन के मिले हैं। इन सभी ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है। राज्य में अब तक 8 मरीज इस वैरिएंट के मिले हैं। तेलंगाना में 4 लोगों की जिनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें से 3 केन्या के रहने वाले हैं। सभी राज्यों में नए मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तेजी से की जा रही है और उनसे मिलने वालों को आइसोलेट किया जा रहा है। सभी मरीजों की हालत सामान्य है।

Omicron delhi

बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों में अब तक गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। इन मरीजों में सामान्य फ्लू की तरह सिरदर्द, बदन दर्द और थकान देखने को मिल रही है। जबकि, पिछली बार आए डेल्टा वैरिएंट में मरीज को सांस लेने में दिक्कत और बेहोशी जैसी हालत देखने को मिल रही थी। बहरहाल सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वे अपने यहां ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करा लें। पिछली बार ऑक्सीजन की कमी से काफी हाहाकार मचा था और लोगों को मरीजों के लिए इसकी व्यवस्था करने में नाको चने चबाने पड़ गए थे।