newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेज के लिए आज से शुरू एडमिशन, जानें कैसे करें आवेदन

दिल्ली में कोरोना संकट के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस आज यानी शनिवार से शुरू हो रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संकट के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस आज यानी शनिवार से शुरू हो रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

delhi-university
5 बजे से आवेदन शुरू

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और छात्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर शनिवार से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर चेक सकते हैं। ये पोर्टल आज शाम करीब 5 बजे से काम करना शुरू करेगा।

ऐसे करें आवेदन

1. दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।
2. होमपेज पर एडमिशन सेक्शन में जाएं।
3. कैटेगरी का चयन करें।
4. खुद को रजिस्टर करें।
5. अपनी सभी जानकारी भरें।
6. एप्लीकेशन फीस भरने के बाद स्क्रीनशॉट सुर​क्षित कर लें।

delhi university.jpg 1

आवेदन में इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

1. दसवीं की मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट ऑफ ऐज प्रूफ।
1. 12वीं या क्वालीफाइंग एग्जामिनेशन मार्कशीट।
3. ट्रांसफर सर्टिफिकेट, टीसी, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट।
4. कास्ट सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, जरूरी हो तो।
5. रजिस्ट्रेशन फीस की रसीद।

delhi university

4 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रेशन पोर्टल शनिवार 20 जून से शुरू होकर 4 जुलाई तक चलेगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं 4 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। डीयू एडमिशन कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि स्टूडेंट्स को अपने नंबर अपडेट करने का भी मौका मिलेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऐसा कर सकेंगे।